Home अयोध्या गणेश प्रतिमा स्थापना को लेकर हुआ बवाल पुलिस से सम्भाली स्थिति

गणेश प्रतिमा स्थापना को लेकर हुआ बवाल पुलिस से सम्भाली स्थिति

527
0

सोहावल, फैज़ाबाद।  रौनाही थाना अन्तर्गत ड्योढ़ी बाजार में विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना के स्थान को नई जगह बताकर समुदाय विशेष के लोगों ने विवाद की स्थिति पैदा कर दी । समुदाय विशेष के उपद्रवी विवाद को देखते हुये जब पुलिस ने मामले को शान्त करने का प्रयास किया तो उक्त स्थान को नई जगह बताते हुये उक्त समुदाय विशेष ने हंगामा शुरू कर दिया, स्थिति को गंभीर देखते हुये पुलिस समुदाय विशेष के दबाव में आकर जब मूर्ति हटवाने का प्रयास करने लगी तो आयोजकों और पुलिस में भी टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई । मामले की गम्भीरता को देखते हुये आस पास के थानों की पुलिस को भी बुलाना पड़ा । पुलिस मूर्ति को स्थानांतरित करने की तैयारी कर रही थी कि ग्रामीण विरोध स्वरूप पूजा स्थल पर ही धरने पर बैठ गये । देर रात तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओ और उच्च प्रशासनिक अधिकारयों के फोन बजने के बाद प्रशासन झुका और मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना प्रारम्भ हो पायी । बताते चलें कि जब आयोजकों ने पुराने दुर्गा पूजा स्थल पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना आरम्भ करनी चाही तो समुदाय विशेष के दबाव में आकर पुलिस ने रोक दिया, आरोप था कि नई जगह पर मूर्ति स्थापित करने की अनुमति नही है । आयोजको में शामिल सतीश गुप्ता, पवन कुमार, मुकेश आदि का कहना था पूजा स्थल पुराना है एवं इसी स्थान पर सदैव से ही दुर्गा पूजा होती आ रही है, स्थापना से पूर्व स्थानीय पुलिस अपनी संस्तुति दे चुकी है परन्तु समुदाय विशेष के कुछ लोगो के दबाव में आकर पुलिस रोक रही है, मामले ने तूल पकड़ा तो पास पड़ोस के गांव से भी हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु जमा हो गये । उप जिलाधिकारी राजीव शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मौके पर पहुँचकर पड़ोसी थानों से भी पुलिस बल को बुला लिया, नेताओ सहित उच्चाधिकारियो के फोन बजने के बाद ही देर शाम पुलिस पीछे हटी और मूर्ति स्थापित कर पूजा आरती प्रारम्भ हो सकी । प्रशासनिक लापरवाही के चलते सामने आई इस घटना को लेकर दोनों समुदायों में तनाव व्याप्त है मौके पर पुलिस बल निगरानी में लगा दिया गया है ।
उप जिला अधिकारी राजीव शुक्ल ने बताया मौके पर शान्तिपूर्ण माहौल में पूजा अर्चना की जा रही है असामाजिकता फैलाने वालों की पहचान करायी जा रही है ।

Leave a Reply