Home अयोध्या कोरोना के खतरे को देखते हुए मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी जुमे...

कोरोना के खतरे को देखते हुए मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज, प्रशासन अलर्ट 

318
0

अयोध्या। कोरोना संकट के चलते अयोध्या के डीएम अनुज झा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मस्जिदों में नमाज न अदा करने की अपील की है। डीएम की अपील पर मुस्लिम समाज के लोगों ने घर पर ही नमाज अदा करने का फैसला लिया है।इस भयावह महामारी से लोगों को बचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस महकमा लगातार मस्जिदों की निगरानी भी कर रहा है।

इसी कड़ी में क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम ने शुक्रवार को बीकापुर, तारुन, हैदरगंज, चौरे बाजार, कोछाबाजार समेत क्षेत्र के विभिन्न स्थित मस्जिदों पर पहुंचकर वहां के मौलाना से बातचीत की, जिस पर मौलानाओं ने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए मस्जिद में नमाज न अदा करने का फैसला लिया है।

देश के कई हिस्सों से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों से घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की है। लखनऊ के दारुल उलूम नदवा ने भी घर पर ही नमाज अदा करने को कहा है।जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरखद मदनी ने भी अपील की है कि जुमे में जमात की बजाय घर पर ही नमाज पढ़ें।

Leave a Reply