प्रशासन की मंशा पर फ़िर रहा पानी
अमानीगंज-अयोध्या। जनपद के विकासखण्ड अमानीगंज अंतर्गत आने वाले लगभग सभी बैंक खुलेआम केन्द्र व राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं । वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के हमारे देश में लॉक डाउन घोषित है पर उक्त संस्थान न स्वयं लॉक डाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं न ही जनता को जागरूक कर रहे हैं। स्थानीय थाना खण्डासा से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अमानीगंज और भारत पैट्रोलियम गैस एजेंसी पर प्रतिदिन लगभग दो सौ ग्रामीणों की भीड़ रहती है।
यह ग्रामीण जनता भी सोशल डिस्टेंडिंग का भी पालन नहीं कर रही है जबकि बार-बार टीवी, रेडियो, मोबाइल व पुलिसकर्मियों द्वारा चेताया जा रहा है। क्षेत्र के जागरूक नागरिकों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच हल्का-फुल्का बल का प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर किया। इस सम्बन्ध में जब बैंक के शाखा प्रबंधक लालमणि पाण्डेय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे बगल में सिंह गैस एजेंसी व डाक घर के सब लोग व उनके उपभोक्ता बैंक के मुख्य द्वार पर वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे हम बैंक में लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं करा पा रहे हैं, जब किसी को हम समझाते हैं तो लोग धमकी भी देते हैं। गौरतलब है कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार ने कई मद का पैसा खाता धारको के खाते में डाल दिया है जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हो गई है तो सब ग्रामीण सारे काम छोड़ कर इस समय गैस अपने पैसे के चक्कर में शाखा पर आ जाते हैं।
जब इस भीड़ के विषय में थाना खण्डासा पर सूचना दी गई तो थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने अपने दल – बल के साथ बैंक पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया और लोगों को सख्त हिदायत दी कि तुम सब लोग इसका पालन नहीं करोगे तो मुझे बल प्रयोग करना पड़ेगा और तो लाक डाउन के उल्लंघन का मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं दुबारा मुझे आना पड़ा तो मुझे लाठीचार्ज भी करना पड़ेगा । उन्होंने आगे जनता से विनम्र अपील की कि कृपया आप लोग कोरोना से जंग में प्रशासन का साथ दीजिये।