खण्डासा-अयोध्या। थाना खण्डासा के परिसर में आज शासन के निर्देश पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया। खण्डासा पुलिस द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में क्षेत्रीय विधायक भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा थाने में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया।
इस भव्य उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सब इन्स्पेक्टर दिनेश सिंह ने कहा कि शासन के आदेश पर थाने में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की उपयोगिता पर बोलते हुए कहा कि अक्सर महिला पीड़ित किसी पुरुष पुलिसवालों से अपनी बात खुलकर नहीं रख पाती थी, महिलाओं की इसी व्यथा को केन्द्र में रखते हुए महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया है, जहाँ पर एक महिला आरक्षी तैनात होगी जो पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनेगी और उसे सम्बंधित अधिकारियों को अग्रेषित करेगी, और मामले का निदान सुनिश्चित करेगी। दो दिन बाद पीड़ित महिला से उसकी सन्तुष्टि/असन्तुष्टि भी जानेगी।
उक्त भव्य उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय भाजपा नेता शीतला बाजपेयी, काशीराम पाण्डेय, बंशीधर द्विवेदी, शम्भू सिंह, राजेश सिंह, राकेश सिंह, रनबहादुर सिंह, ग्राम प्रधान चितौरा मुन्ना सिंह, कृष्णकेवल मिश्र सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार गण उपस्थित रहे।