Home खास खबर नहीं रही ”निमकी मुखिया” की दादी

नहीं रही ”निमकी मुखिया” की दादी

2215
0
rita bhadudi
photo by: google

फिल्म और टेलिविजन की मशहूर एक्टर व मौजूदा समय में चर्चित सीरियल निमकी मुखिया में दादी का रोल निभा रही रीता भादुड़ी अब नहीं रही। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ‘निमकी मुखिया’ में अपने दादी के रोल से घर-घर में फेमस रीता भादुड़ी 62 वर्ष की थी।
वे पिछले काफी दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रही थी। पिछले 10 दिनों से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था।

इसे भी पढ़िये —  संजू के बहाने हिरानी साहब ने मीडिया की ‘घपाघप’ ली है

रीता भादुड़ी हालिया शो “निमकी मुखिया’ के अलावा ‘अमानत’, ‘कुमकुम’, ‘छोटी बहू’, ‘हसरतें’ जैसे कई शोज़ में अहम भूमिका में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा ‘जूली’, ‘अनुरोध’, ‘फूलन देवी’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘बेटा’, ‘लव’, ‘रंग’, “दलाल’, ‘तमन्ना’ और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है।

इसे भी पढ़िये —
बोल्डनेस- मीनाक्षी कलिता ‘बिकनी’ अवतार में.!

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर फिल्म बनाने की चाहत …

शशिकान्त—निरहुआ प्रकरण: जिसे लतियाना चाहिये उसे सिर्फ …

जो जिन्दगी की हर जंग को जीत ले उसे कहते हैं “वी फार विक्टर”

Leave a Reply