Home अयोध्या टल गया टिड्डी हमले का संकट, निपटने की है तैयारी पूरी 

टल गया टिड्डी हमले का संकट, निपटने की है तैयारी पूरी 

216
0

अयोध्या, उत्तर प्रदेश। कृषकों के लिए फिलहाल बड़ी राहत की खबर है कि उनकी फसलों पर संभावित टिड्डी हमले का संकट टल गया है। हवा का रुख पूर्वी दिशा में होने से आगरा तक आमद दर्ज करा चुकी टिड्डियों के वापस होने की खबर है।राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान की सरहद तक वापस होने की जानकारी मिली है। जिला कृषि अधिकारी बी के सिंह के अनुसार राजस्थान के रास्ते पाक बार्डर पर टिड्डियों के मूवमेंट की खबर है। कृषि विभाग ने टिड्डियों के हमले को विफल करने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। विभागीय फील्ड कर्मचारियों की तैनाती ग्राम पंचायतवार कर दी है। तीन-चार ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी एक-एक कर्मचारी को सौंपी गई है। ये कर्मचारी एटीएम, बीटीएम के अलावा प्राविधिक सहायक हैं। टिड्डी दल के हमले को विफल करने के लिए किसानों को जागरूक करेंगे। प्रशासनिक अमला टिड्डियों को लेकर एलर्ट मोड में है।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। सीडीओ इसकी पहली बैठक कर चुके हैं। संबंधित तहसीलों के एसडीएम व ब्लॉक के बीडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारियों के निर्देशन में टिड्डियों से फसलों का बचाव किया जाना है। दो चीनी मिल समेत १९ कीट रसायन लाइसेंसियों को पांच हजार लीटर कीट रसायन को रिजर्व स्टॉक में रखने का निर्देश कृषि विभाग ने दिया है।

Leave a Reply