Home अयोध्या ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में तैनात चकबन्दी कर्मियों पर गिरी निलम्बन की गाज़

ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में तैनात चकबन्दी कर्मियों पर गिरी निलम्बन की गाज़

719
0
हमार पूर्वांचल
जौनपुर न्यूज़

मिल्कीपुर, अयोध्या : मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा “आपका विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मोदी-योगी विकास रथयात्रा निकाली गयी है, उक्त रथयात्रा के दौरान विधायक द्वारा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतें सुन उनका निस्तारण भी कराया जा रहा है। इसी क्रम में बीते ५ दिन पूर्व विधायक का विकास रथ अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के मोहम्मदपुर ग्रामपंचायत पहुँचा था। विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायत सुनना शुरू किया था कि ग्रामीणों ने सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय अमानीगंज में तैनात एसीओ सहित चकबंदी लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ शिकायतों की झड़ी लगा दी थी, ग्रामीणों का आरोप था कि चकबंदी कर्मियों ने उनके गांव में एक जबरदस्त अनियमितता की है और मनमाने ढंग से चकों का आवंटन शुरू कर दिया था। विधायक गोरखनाथ बाबा ने अपनी चौपाल के तीसरे दिन पूर्व सांसद लल्लू सिंह की चौपाल में शिकायतें मिलने पर काश्तकारों के खेतों की नाप करने से चकबंदी कर्मियों को मना कर दिया था और कहा था कि उपसंचालक चकबंदी को बुलवाकर के चकबंदी अभिलेखों का निरीक्षण कराने के उपरांत ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी, किन्तु चकबंदी कर्मियों ने विधायक के उस निर्देश की हवा ही निकाल दी और मनमाने ढंग से काश्तकारों के खेतों की नाप शुरू कर दी।

गांव में लगी चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने चकबंदी कर्मियों के कारनामों की शिकायत की जिसे सुन विधायक का पारा सातवें आसमान जा पहुँचा और उन्होंने तत्काल उप संचालक चकबंदी को मौके पर बुलाया और मोहम्मदपुर गांव के समस्त चकबंदी अभिलेख सील करा दिये तथा चकबंदी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये थे। विधायक की नाराजगी के बाद आखिरकार चकबंदी महकमे के बड़े अधिकारी नींद से जागे और उप संचालक चकबंदी तरुणकुमार मिश्र ने एसीओ कार्यालय अमानीगंज पर तैनात सहायक चकबंदी अधिकारी सहित अन्य चकबंदी कर्मियों को तत्काल हटा दिया, इसके अलावा मोहम्मदपुर चकबंदी प्रक्रिया में लगे सहायक चकबंदी अधिकारी कमालुद्दीन सहित अन्य चकबंदी कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही किये जाने हेतु संस्तुति सहित रिपोर्ट उनके नियुक्ति प्राधिकारी चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश को प्रेषित कर दिया है ।

Leave a Reply