Home अयोध्या दीवार गिरने से दो महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल, तीन की हालत...

दीवार गिरने से दो महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल, तीन की हालत गम्भीर 

223
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

मवई-अयोध्या। थाना क्षेत्र मवई अन्तर्गत सैदपुर गांव में भारी बरसात के चलते पक्की दीवार गिरने से दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने गम्भीर हालत में तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की निवासनी फुलमता पत्नी स्व चन्द्रिका प्रसाद पक्की दीवार पर छप्पर रख कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण कर रही थी। रविवार की दोपहर अचानक फूलमता की नौ इंची पक्की दीवार छप्पर सहित भरभरा कर गिर गई। हादसे में फूलमता व उसकी लगभग पन्द्रह वर्षीय बेटी ममता के अलावा बगल के रहने वाले गुलशन पुत्र जसपाल १५ वर्ष, रोशन पुत्र जसपाल लगभग १२ वर्ष, नीलम पुत्र मालिक राम लगभग ४० वर्ष व राम समुझ पुत्र लाल पासी मलबे में दब गये।

हल्ला गुहार सुन दौड़े ग्रामीणों ने घायलो को किसी तरह मलबे से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली में भर्ती कराया। जहाँ डाक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल हुए राम समुझ, फुलमता व ममता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उक्त हादसे की जानकारी होते ही क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव, पूर्व प्रमुख कमलेश यादव, एसडीएम विपिन सिंह, सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव, कोतवाली रूदौली के एसएसआई शमशाद अहंमद व सैदपुर चौकी इंचार्ज जय किशोर अवस्थी ने सीएचसी रूदौली पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना। जिला अस्पताल रेफर हुए घायलों के बेहतर इलाज हेतु विधायक ने उच्चधिकारियों से बात कर इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं। सैदपुर ग्राम प्रधान दिनेश पांडेय ने बताया की हल्का लेखपाल हरिश्चंद्र सिंह व मवई एसओ चंद्रभान यादव ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों से घटना के विषय में पूछ-ताछ की है।

Leave a Reply