Home अयोध्या पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा किया गया थाना कुमारगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा किया गया थाना कुमारगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण

383
0

कुमारगंज
अयोध्या ….
अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा थाना कुमारगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी देकर अभिवादन किया गया । सलामी गार्द के कमाण्डर उ0नि0 राजकुमार यादव के द्वारा अच्छी कमाण्ड की गयी व गार्द कर्मचारी मु0आ0 उदयराज यादव, आरक्षी मंदीप चौधरी (सन्तरी पहरा), आरक्षी अंकित सिद्धू, आरक्षी फिरोज आलम, आरक्षी सचिन कुमार के द्वारा सलामी गार्द दी गयी । सलामी गार्द सशस्त्र व टर्न आउट उच्च कोटि का पाया गया उसके बाद थाने के शस्त्रो का निरीक्षण व कर्मचारियो से शस्त्र के बारे मे जानकारी ली गयी शस्त्र के बारे मे कर्मचारियों को जानकारी है । प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि एन्टीराइट गन व टियर गैस गन के सम्बन्ध मे समय- समय पर अभ्यास करायें, थाना परिसर,मेस का भ्रमण किया गया साफ सफाई अच्छी पायी गयी । महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर व कम्प्यूटर में शिकायतों को चेक किया गया, जिसमें शिकायतों के निस्तारण का अंकन है । ग्राम चौकीदार से चुनाव के सम्बन्ध में वार्ता की गयी व उनसे अलग अलग पूछा गया तो चौकीदार द्वारा बताया गया कि चुनाव के समय प्रलोभन देने सम्बन्धी आदि सूचना को प्रभारी निरीक्षक को देगें । थाना स्थानीय के पुलिस कार्यों में सहयोगी सम्मानित नागरिको से आगामी पंचायत चुनाव तथा थाना क्षेत्र में शान्ति-सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में वार्ता किया गया तथा पुलिस प्रशासन के साथ निरन्तर सहयोग बनाये रखने हेतु कहा गया । थाना अभिलेखों का अवलोकन किया गया तकमीला पूर्ण पाया गया एवं रजिस्टरो का रख-रखाव उच्च कोटि का पाया गया । थाने पर नियुक्त उ0नि0 गण से वर्ष 2020 की विवेचना के सम्बन्ध में वार्ता की गयी व निर्देशित किया गया कि गुणदोष के आधार पर शीघ्र से शीघ्र निस्तारित करे एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र मे भ्रमण कर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करे ।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज सिंह व थाने के उपनिरीक्षक गण व कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply