अयोध्या, उत्तर प्रदेश। अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला अयोध्या के अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिन्दू महासभा के जिला पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या सहित प्रदेश के सभी जिलों के राजकीय और निजी विद्यालयों की लॉक डॉउन काल के तीन माह की फीस माफ करने की मांग की है।
ज्ञापन देने के बाद जारी बयान में जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि प्रदेश में कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा पहले ही तीन माह की फीस माफी की घोषणा की जा चुकी है। जो तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है। मुख्यमंत्री से प्रदेश के सभी जिलों के प्रशासन को उपरोक्त 5 जिलों की तर्ज पर तीन माह की फीस माफी की घोषणा करने का दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान जी, महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता अमर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष छात्र हिन्दू महासभा कौशलेंद्र सोलंकी, जनपद अयोध्या में फीस माफी अभियान के अगुवा अधिवक्ता कप्तान सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।