Home अयोध्या आपसी भाईचारा बढ़ाने का माध्यम तथा दिलों के संगम का त्यौहार है...

आपसी भाईचारा बढ़ाने का माध्यम तथा दिलों के संगम का त्यौहार है होली – गोरखनाथ बाबा 

567
0

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा ने क्षेत्र में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचकर लोगों को होली की बधाई दी और आपस में गले मिलकर आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।  मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के बारुन बाजार, चमनगंज, सहुलारा, कुचेरा, इनायतनगर, मिल्कीपुर, अजरौली, महात्मा गांधी चौराहा, अमानीगंज, कोटिया और बहादुरगंज चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा रहे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री बाबा ने लोगों को अबीर-गुलाल लगाया और गले मिलकर बधाइयां दी। विधायक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि होली आपस में भाईचारे और प्रेम के प्रतीक का त्यौहार है जो सदियों से देश में मनाया जाता रहा है।इसके साथ ही यह त्यौहार हमें अपने अंदर की बुराई को त्यागने का संदेश भी देता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे पवित्र त्यौहार पर हमें अपने जीवन को आदर्श जीवन की श्रेणी में स्थापित करने के लिए सबसे पहले बुराई को त्यागना होगा।

समारोह में प्रमुख रूप से विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, प्रधान विनय सिंह, विनोद पांडे बब्बू, अमित मिश्रा एडवोकेट, व्यापारी नेता अरुण गुप्ता, प्रधान राजेश सिंह, भाजपा नेता सुनील कुमार तिवारी, चंद्रभान यादव, सुरेश फौजी, विवेक पांडे, पवन पांडे, प्रधान प्रतिनिधि कोटिया उत्तम सिंह, नमन जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कौशल, शिक्षक नेता बच्चू लाल मिश्र सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण तथा क्षेत्र वासी गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply