Home अयोध्या दो समुदायों में मामूली विवाद की सूचना पर घण्टों हलकान रहा पुलिस...

दो समुदायों में मामूली विवाद की सूचना पर घण्टों हलकान रहा पुलिस प्रशासन

362
0
हमार पूर्वांचल
भदोही न्यूज़

बाबा बाजार-अयोध्या : थाना मवई क्षेत्र की पुलिस चौकी बाबा बाजार अन्तर्गत ग्राम गनेशपुर में दो समुदायों के बीच मामूली विवाद की सूचना पर पुलिस प्रशासन घण्टों हलकान रहा। बाबा बाजार चौकी प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया गनेशपुर गांव में बुधवार की सुबह रास्ते की निकासी को लेकर गांव के राजबक्स सिंह व मोहम्मद कासिम के बीच मामूली कहा सुनी हो गई, परन्तु किसी ग्रामीण ने दो समुदायों के बीच विवाद होने की सूचना यूपी १०० पुलिस को दे दी।

मामला दो समुदायों के बीच का होने के नाते पुलिस फौरन एक्शन में आ गई, और यूपी १०० पुलिस ने इसकी जानकारी सीओ रुदौली को दी। सूचना मिलते ही सीओ रुदौली अमर सिंह, मवई के थाना प्रभारी विनोद यादव, बाबा बाजार चौकी प्रभारी राजेश गुप्ता व यूपी १०० की चार गाड़ियों के काफिले के साथ मौके पर पहुँचे तो वहां दो पक्षों में मामूली विवाद की बात सामने आई।

क्षेत्राधिकारी रुदौली अमर सिंह ने बताया कि दो पड़ोसियों के बीच रास्ते के निकासी को लेकर मामूली कहा सुनी हुई थी । उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को बैठाकर विवाद सुलझा दिया गया है।

Leave a Reply