रुदौली, अयोध्या। रुदौली नगर की अपहृत युवती बरामद करने के साथ पुलिस ने अपहरणकर्ता युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई विधायक रामचंद्र यादव की पुलिस को लगाई गई फटकार के बाद हुई है । इसके लिए पीड़ित परिवार व पूरी रुदौली की जनता विधायक की सराहना कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुदौली नगर की एक युवती पिछले तीन दिनों से लापता थी। युवती का भाई गला फाड़-फाड़ कर बहन के अपहरण की दास्तां बयां कर रहा था, जिसे पुलिस मानने को तैयार न थी। पुलिस ने मात्र गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठी थी।शनिवार को लोगों में नाराजगी इस कदर बढ़ी कि सैकड़ों की भीड़ विधायक रामचंद्र यादव के बंगले पर इकट्ठा हो गई।
बताते चलें कि रुदौली नगर की एक युवती का तीन दिन पहले दिन-दहाड़े अपहरण हो गया था । जिसका मुख्य आरोपी ऐहार गांव निवासी सोनू है। युवती के भाई का आरोप था कि उसने अपनी बहन के अपहरण का पूरी घटनाक्रम रुदौली कोतवाली की पुलिस को बताया था लेकिन पुलिस ने कहा था कि अपहरण नहीं केस गुमशुदगी में दर्ज होगा। शनिवार को देर शाम तक भी जब युवती का कोई सुराग नहीं लगा, तब नगर के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। लोगों की भीड़ नहर कोठी स्थित विधायक रामचंद्र यादव के डाक बंगले पर इकट्ठा हो गई।
पूरा प्रकरण समझने के बाद विधायक ने कोतवाल विश्वनाथ यादव को वहीं बुलाकर पहले तो कार्रवाई के बावत जानकारी हासिल की थी, लेकिन कोतवाल ने जब कहा था कि मुख्य आरोपी के सहयोगियों से पूछ-ताछ किस आधार पर की जाय ? इस पर विधायक ने कड़ी फटकार लगाई थी और बोले थे अपहरण का केस गुमशुदगी में किस तरह से सिमटा रहे हो ? इसके बाद उन्होंने चेताया था कि शाम तक रिजल्ट दिखना चाहिए।
युवती के अपहरण के मामले में तनावपूर्ण स्थिति को भांप विधायक ने रात में ही जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार पाठक व इंचार्ज एसएसपी/एसपी आर ए संजय कुमार को प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस की हीलाहवाली की शिकायत की थी। इस बावत एसडीएम टी.पी.वर्मा ने बताया कि युवती व आरोपी दोनों पुलिस हिरासत में हैं।