अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण कर क़ब्ज़ा किया जा रहा है । ताजा मामला तहसील क्षेत्र के जगी का पुरवा मजरे जखौली में देखने को मिला है, जहाँ पर हल्का लेखपाल के मना करने के बावजूद भी भू माफियाओं के द्वारा नवीन परती की भूमि जो सामान्य आबादी के लिए सुरक्षित है पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य जोरो पर है ।
उक्त मामला प्रकाश में आते ही प्रशासन के हाथ पाव फूल गये और हल्का लेखपाल रामबरन ने मौके पर पहुँचकर नवीन परती की भूमि पर हो रहे निर्माण को रूकवा दिया है । प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उमाशंकर पुत्र रामप्रीती, रामसिंह पुत्र पलकधारी, लालमनि, शीतल, राधेलाल व मुसाफिर सहित सभी निर्माणकर्ता आजमगढ़ के बताए जाते हैं जो यहीं आबाद हो चुके हैं । ये लोग एक दशक पहले यहाँ आए और पहले यह लोग अपना छप्पर रखकर जीवन यापन करते थे ।
आरोप है कि अब ग्राम प्रधान के रहमोकरम से सब लोग तालाब, खलिहान, आबादी व नवीन परती की भूमि पर अवैध कब्जा कर दो मंजिला इमारत बना लिए हैं और अगल बगल की जमीन पर भी इन भू माफियाओं की नजर लग गई है। सूत्र बताते हैं कि शीतल के द्वारा विगत कुछ दिन पहले नवीन परती की भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा था, जानकारी पर हल्का लेखपाल रामबरन ने मौके पर पहुँचकर निर्माण रोकवा दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई न होने से निर्माणकर्ता ने पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया ।
सोमवार को तीसरी बार दबंग शीतल के द्वारा अवैध निर्माण करने की खबर पर हल्का लेखपाल ने पहुँचकर हो रहे अवैध निर्माण कार्य रूकवा दिया । इस विषय में पूछे जाने पर हल्का लेखपाल रामबरन ने बताया कि निर्माण कार्य रूकवा दिया गया है व मामला भूमिधर तथा ग्राम समाज की सामान्य आबादी की सीमा व सरहद का विवाद है । पुनः कानूनगो स्तर से पैमाइश कर स्थिति स्पष्ट की जायेगी ।