Home अयोध्या लूट व डकैती के मामलों में जेल से छूटे आरोपियों का करें...

लूट व डकैती के मामलों में जेल से छूटे आरोपियों का करें सत्यापन – आईजी 

449
0

अयोध्या। अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ओंकार सिंह ने सोमवार को एक समीक्षा बैठक में कहा कि लूट, डकैती व छिनैती की घटनाओं को रोकने के लिए सभी कप्तान जमानत पर जेल से छूटे शातिरों का थानावार सत्यापन करायें। इनकी कुंडली खंगालने से ही कई अपराधों को समय से पहले रोका जा सकता है। उन्होंने अवैध शराब मामले में सघन अभियान चलाने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसे बनाने-बेचने व पीने वालों को इसके खतरे के प्रति भी जागरूक करने की आवश्यकता है। पहली कोशिश हो कि लोग शराब न पीएं, मगर यदि पीते हैं तो अधिकृत दुकान से ही खरीदें।

उक्त बातें उन्होंने आईजी कैंप कार्यालय में अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी व बाराबंकी जिले के मासिक अपराध व कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कही। आईजी ने पांचों जिले के पुलिस कप्तानों से पुलिस भवनों को लेकर भी रिपोर्ट मांगी, साथ चरित्र पंजिकाओं के अपग्रेडेशन के भी निर्देश दिए। महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए।

कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को कठोर दंड दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाय। लूट एवं छिनैती की घटनाओं को पेट्रोलिंग कर रोकना सुनिश्चित करें। शेष वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं जनपदों में पंजीकृत गैंग, पुरस्कार घोषित अपराधियों, माफिया, मादक पदार्थ, पशु क्रूरता एवं गोकसी के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व बढ़ते हुये अपराधों को रोकने के लिये निर्देश दिए।

कहा कि प्रत्येक अधिकारी प्रतिदिन निर्धारित समय से जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर स्वयं करते हुये अधीनस्थों से भी कराना सुनिश्चित करें। हत्या – डकैती -लूट के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित करें। पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारी/थानाप्रभारी की टीम गठित कर कार्यवाही करायी जाये।

समीक्षा बैठक में एसएसपी अयोध्या जोगेंद्र कुमार, एसपी सुल्तानपुर अनुराग वत्स, एसपी बाराबंकी डॉ. सतीश कुमार, एसपी अंबेडकरनगर अशोक कुमार राय, एएसपी अमेठी बलरामाचारी दूबे मौजूद थे।

Leave a Reply