Home अयोध्या कोरोना महामारी के दौर में भी कोटेदार खा रहा है गरीबों का...

कोरोना महामारी के दौर में भी कोटेदार खा रहा है गरीबों का राशन 

191
0

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कुंभी में कोटेदार के कार्य व्यवहार से ग्रामीण तंग आ चुके हैं। ग्राम पंचायत कुंभी के आधे दर्जन ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर को शिकायती पत्र देकर उचित दर विक्रेता की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। ग्रामवासी सुशीला पत्नी विद्यासागर ने बताया कि उनके गांव का कोटेदार संदीप यादव जब लोग राशन लेने जाते हैं तो दबंगई करता है।

उन्होंने बताया कि महीने में एकाध बार कभी फ्री वाला तो कभी पैसे वाला राशन देता है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बार राशन की मांग करने पर कहता है जाओ जो करना है कर लो, जहां करना है जाकर शिकायत कर लो, मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। ऊपर तक पहुंच है हमारी। कोटेदार की इस हरकत से ग्रामीण तंग आ चुके हैं। जबकि लॉकडाउन के दौरान सरकार का निर्देश था कि किसी भी गरीब को राशन की वजह से दिक्कत न हो। इसलिए महीने में दो बार राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन इसके बावजूद यह कोटेदार सरकार के सारे नियम निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी दबंगई के बल पर कार्य कर रहा है।

Leave a Reply