Home अयोध्या सफाई कर्मियों की कार्य के प्रति उदासीनता के चलते बाजार में लगा...

सफाई कर्मियों की कार्य के प्रति उदासीनता के चलते बाजार में लगा गन्दगी का अंबार

488
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

कोछा बाज़ार, फैजाबाद
बीकापुर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत कोछा बाजार में सफाई कर्मियों की, अपने कार्य के प्रति उदासीनता के चलते बाजार में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है । बीकापुर तहसील की इस प्रसिद्ध बाजार में विभिन्न प्रकार की दुकानें प्रायः लगी रहती हैं, जिसके कारण दूरदराज के लोगों का उक्त बाजार में आवागमन बना रहता है, परन्तु साफ सफाई के अभाव में बाजार में चौतरफा गन्दगी का ही साम्राज्य बरकरार है! बाजार के पवन कसौधन, लालजी, तनवीर सिद्दीकी निखिल अग्रहरी, शिवनाथ कशौधन, राज कुमार गुप्ता, अरुण कसौधन, सीताराम कनौजिया, शुभम कसौधन, मोनू जयसवाल, शेर अली, फिरोज़ अहमद, वसीर रजा , राहुल पाल आदि बताते हैं, कि सफाई कर्मी क्षेत्र में कभी कभार ही दिखाई पड़ते हैं, और अगर दिख भी गये तो साफ सफाई तो दूर की बात उस तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझते!

बाजार वासियों ने बताया कि सफाई कर्मी सिर्फ प्रधान जी के घर पर हाजिरी लगा कर अपने कामों से निजात पा लेते हैं! कई बार प्रधान से साफ सफाई के विषय में बाजार वासियों ने मुलाकात कर शिकायत की तो प्रधान प्रतिनिधियों सहित प्रधानों का भी कहना यह था कि यह सफाई कर्मी लोग अपनी ऊँची पहुँच के चलते काम करने के लिए राजी नहीं होते। बाजार में राहगीरों और बाजार वासियों के लिए स्वच्छ पेयजल प्राप्त करना भी दूभर हो गया है, बाजार में एटीएम केबिन के ठीक सामने लगे हैंडपंप के आस पास हमेशा कूड़ा कचरा पड़ा रहता है, गन्दा पानी भरा रहता है, तथा जल निकासी के लिए बनी नालियां कूड़े करकट एवं दोना पत्तलों से भरी रहती हैं! जिससे हल्की बारिश और घरों से निकलने वाले पानी से नालियां बजबजाती रहती हैं, नालियों से उठने वाली भयंकर बदबू से बाजार वासियों का जीना दुश्वार हो गया है । जल निकासी के लिए बनी नालियों के ऊपर रखे हुये पत्थर भी कई जगह से टूट चुके हैं! जिसमें रात्रि में आवागमन करते समय ग्रामीण अक्सर गिर कर घायल हो रहे हैं! यही हाल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों से लेकर ग्राम पंचायतों में बने सचिवालयों तक का भी है, जहां सफाई नहीं होती ।

कोंछा बाजार दो ग्राम पंचायतों के बीच बनी होने के कारण भी एक दूसरे के क्षेत्र में गन्दगी हटाने और साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों में निष्क्रियता दिखाई पड़ती है । कोंछा में एक, और सोनबरसा मुसलमीन ग्रामपंचायत में चार सफाई कर्मी होने के बावजूद भी बाजार में गन्दगी का साम्राज्य है ।उक्त बाजार में व्याप्त गन्दगी एवं साफ सफाई नहीं होने के सन्दर्भ में युवा समाजसेवी सत्यप्रकाश यादव ने गत ७ मई २०१८ को एडीओ पंचायत अनिल कुमार मिश्र को बाजार वासियों के साथ मिलकर एक ज्ञापन सौंपा था जिस पर एडीओ पंचायत ने एक सप्ताह के भीतर साफ सफाई कराने का आश्वासन भी दिया था , किन्तु चार महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोछा बाजार में गन्दगी की हालत जस की तस बनी हुई है । इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकरी बीकापुर राम अवतार ने बताया कि कोछा बाजार क्षेत्र से सफाई कर्मियों की लापरवाही की तमाम शिकायतें मिल रही हैं शीघ्र जांच करवा कर दोषी सफाई कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply