हैरिंग्टनगंज, अयोध्या
थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र अन्तर्गत गंगासराय गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला को गोली मार दी गयी । गम्भीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया जहाँ से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है । पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगासराय गांव निवासी राजकुमार तिवारी शुक्रवार की रात करीब ०८:३० बजे अपने दरवाजे पर पत्नी गायत्री उम्र ३५ के साथ किसी से फोन पर बात कर रहे थे, तभी गांव के ही रहने वाले विजयप्रकाश तिवारी, राजबहादुर तिवारी, राजू मौर्या, श्यामबहादुर गुप्ता, सत्येंद्रकुमार तिवारी, रमेशकुमार कोरी व बसवारखुर्द निवासी देवकुमार दुबे आये और गोली मार दी। गोली गायत्री के पैर में लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक हमलावर मौके से भाग गये । परिजनों ने घायल महिला को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत अत्यन्त गम्भीर देखते हुये महिला को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। इनायतनगर थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने बताया कि घायल महिला के पति राजकुमार तिवारी की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है और काफी दिनों से एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने व मारपीट करने की घटनाएं चली आ रही हैं । वर्ष २०१५ में हुए ग्राम प्रधानी के चुनाव के बाद जगप्रसाद साहू की हत्या के बाद गांव के ही दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे, तभी से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है ।