Home भदोही भदोही में पहली बार आयोजित हुआ इंडिया कारपेट एक्सपो

भदोही में पहली बार आयोजित हुआ इंडिया कारपेट एक्सपो

206
0

केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया एक्सपो का उद्घाटन
63 देशों के 373 कारोबारियों ने की सहभागिता

भदोही। कालीन नगरी भदोही ने अपने खूबसूरत कालीनों के चलते विश्व पटल पर अपनी पहचान अंकित किया हो, किन्तु भदोही में पहली बार इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन किया गया। एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया। शनिवार से शुरू हुये चार दिवसीय कारपेट एक्सपो में पहले दिन 63 देशों के 373 कारोबारी शामिल होकर भदोही सहित अन्य प्रान्तों के कालीन निर्माताओं ने अपनी स्टाल में कालीनों का प्रदर्शन किया।

बता दें कि भदोही समेत देश के विभिन्न हिस्सों से बड़े पैमाने पर विदेशी बाजारों में कालीन का निर्यात किया जाता है। पूरे देश में भदोही परिक्षेत्र से सबसे अधिक कालीन का निर्यात होता है। ऐसे में पहली बार भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल चार दिवसीय इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन हुआ। इस एक्सपो में कालीन निर्यातकों ने अपने माल को विदेशी कारोबारियों के सामने प्रदर्शित किया है ।

एक्सपो का उद्घाटन करने आयी श्रीमती पटेल ने इस मौके पर कालीन निर्यातकों के स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुनिया के बाजारों में देश की हस्तनिर्मित कालीनों की धमक है। पिछले वर्ष 1.5 मिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ था। जो इस वर्ष 20% बढ़कर 1.8 मिलियन डॉलर हो गया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से कारपेट एक्सपोर्ट और तेज गति पकड़ेगा। उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। सरकार का प्रयास है कि कालीन कारोबारियों और बुनकरों को लाभ मिले इसको लेकर तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

भदोही में आयोजित इस मेले में खूबसूरत कालीनों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी कारोबारी पहुंचे हैं। इस एक्सपो से निर्यातकों को तमाम नए खरीददारों से जुड़ने का मौका मिल रहा है । आयोजकों ने उम्मीद जतायी है कि इस मेले से स्थानीय कारोबारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। इस मौके पर श्रीमती पटेल ने कालीन निर्यातकों को संबोधित किया। मेले की सुरक्षा के लिये जिलाधिकारी गौंरांग राठी व एसपी डा. अनिल कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
इस दौरान सांसद रमेश बिंद, मड़ियाहूं विधायक आरके पटेल, भाजपा काशी प्रान्त मंत्री आशीष सिंह, रवि पाटोदिया, महमूद आलम अंसारी, रविन्द्र त्रिपाठी, असलम महबूब, इम्तियाज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply