Home अयोध्या गेंहू की सिंचाई कर रहें गरीब किसान की ठण्ड लगने से हुई...

गेंहू की सिंचाई कर रहें गरीब किसान की ठण्ड लगने से हुई मौत

891
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

रूदौली-अयोध्या : तहसील रुदौली व थाना पटरंगा अन्तर्गत चकपुरवा मजरे अशरफपुर गंगरेला गांव में शनिवार की रात्रि में एक गरीब किसान की कड़ाके की ठण्ड में अपने गेंहू के खेत की सिंचाई करते वक़्त ठण्ड लगने से मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार रात्रि लगभग सात बजे उक्त किसान जब सिंचाई करके घर आया तो उसकी तबियत अचानक बिगड़ गयी और जब तक घर वाले उसको इलाज के लिये कही ले जाते तब तक उसकी मौत हो गयी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी परन्तु किसी के न पहुँचने पर शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार करा दिया गया।

रूदौली तहसील के पटरंगा थाना अन्तर्गत चकपुरवा मजरे अशरफरपुर गंगरेला निवासी मूलचन्द यादव उम्र ३५ वर्ष पुत्र राममिलन यादव शनिवार की देर रात्रि तक अपने गेंहू के खेतों में इस गलन भरी कड़ाके की ठण्ड में सिंचाई कर रहा था जो रात्रि लगभग सात बजे सिंचाई करके अपने घर वापस आया और खाना खाने के पश्चात बिस्तर पर लेटने गया तो अचानक पूरे बदन में दर्द होने लगा। यह देख मूलचन्द की पत्नी ने अपने जेठ मोल्हे को घटना से अवगत कराया। जब तक मूलचन्द को कहीं इलाज के लिये ले जाया जाता तब तक उनकी मौत हो गयी। मृतक मूलचन्द गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा था जिसके पास लगभग दो तीन बीघा ही कृषि य़ोग्य भूमि थी। इसके अलावा मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

मृतक मूलचन्द अपने पीछे पत्नी एवं एक चार वर्ष का लड़का शुभम व छ: वर्ष की लड़की पूजा को छोड़ गया। मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है कि अब हम सबको कौन सहारा देगा? घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजयकुमार यादव ने उच्च अधिकारियों को दिया लेकिन घटनास्थल पर किसी के न पहुंचने पर गांव में ही पंचनामा करके शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। इस घटना के विषय में जब तहसीलदार शिवप्रसाद से बात की गई तो उन्होनें बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। घटना स्थल पर हल्का लेखपाल कों भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने पर हर सम्भव सहायता की जाएगी।

Leave a Reply