पत्रकारों ने की अतिशीघ्र आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई (गिरफ्तारी) की मांग
अयोध्या। जनपद के शिक्षा क्षेत्र रुदौली के प्राथमिक विद्यालय संडरी में अध्यापकों की अनुपस्थिति की खबर संकलन करने पहुंचे पत्रकार पर गत २२ अगस्त को अध्यापकों ने अचानक हमला कर घायल करते हुए जेब में रखे रुपए छीन लिए। इसी मामले को लेकर २६ अगस्त को पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए एसएसपी अयोध्या से मुलाकात कर मौके पर घटित घटना का वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत करके एवं लिखित शिकायती पत्र देकर अविलम्ब आरोपी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय सडरी में ग्रामीणों की सूचना पर अध्यापकों की अनुपस्थिति तथा विद्यालय परिसर में हुए जलभराव की खबर संकलन करने न्यूज़ २९ के पत्रकार मोहम्मद आलम और उनके सहयोगी पत्रकार शिवशंकर वर्मा गए हुए थे। खबर संकलन करने के पश्चात पत्रकार जब वापस आने लगे थे तभी प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने उन्हें रोक लिया और बातचीत करने के दौरान आक्रोशित हो अमर्यादित भाषा में गालियां देने लगे। जिस पर अध्यापक के मित्र प्राथमिक विद्यालय मरौचा के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार झा अपने लगभग आधा दर्जन अध्यापक साथियों के साथ दौड़ते हुए आए और बिना कोई मामला जाने पत्रकारों पर हमलावर हो गए और पत्रकारों को घायल कर जान से मार देने की धमकी भी दी।
मौके पर हो रही घटना को देख रहे ग्रामीणों ने पहुंचकर बेलगाम जान से मार देने पर आमादा अध्यापकों के चंगुल से किसी तरह से पत्रकारों को बचाया। सूचना पर पहुंची डायल १०० पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई जहां पीड़ित पत्रकार मोहम्मद आलम ने कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव को घटना की लिखित तहरीर दी। बेलगाम अध्यापकों की पैरवी करने पहुंचे शिक्षक नेता नील मणि त्रिपाठी ने संख्या बल के आधार पर रुदौली कोतवाल पर दबाव बनाते हुए सुलह समझौते की पेशकश की जिसको पत्रकार ने किसी भी हालत में मंजूर नहीं किया। जिस से तिलमिलाए शिक्षक नेताओं ने राय मशविरा करके सत्ता पक्ष का दबाव डालकर पत्रकार के खिलाफ फर्ज़ी मुकदमा दर्ज कराया।
सोमवार को पीड़ित मोहम्मद आलम तथा शिव शंकर वर्मा ने जिले भर के वरिष्ठ पत्रकार साथियों के साथ पहुंचकर एसएसपी ग्रामीण अयोध्या से मुलाकात कर निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपी अध्यापकों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। इस मामले को लेकर पत्रकार संगठन जिला अधिकारी अयोध्या कार्यालय भी पहुंचे किन्तु जिलाधिकारी कहीं तय समय के लिए निकल रहे थे और बहुत ही संक्षिप्त समय में उन्होंने पत्रकारों की व्यथा सुनते हुए न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर के के शुक्ला, पी के सोनी, अरुण मिश्रा, मीर साही, मोहम्मद तुफैल, ऋषि गुप्ता, विनोद तिवारी, धर्मेंद्र प्रताप वर्मा, नितेश सिंह, मोहम्मद आलम, सतीश कुमार यादव, विकास वीर यादव, शिवशंकर वर्मा, डॉक्टर शब्बीर, शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप यादव समाजसेवी, बृजेश यादव, गौरव मिश्रा, राज नारायण पाण्डेय, अश्वनी सोनकर, अब्दुल जब्बार, अहमद जिलानी तथा ऑनलाइन समाचार अयोध्या के संचालक सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।