अमानीगंज-अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव निवासी पन्द्रह वर्षीय हाई स्कूल की छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। गैर संप्रदाय के युवक द्वारा किए गए अपहरण के मामले में पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर खण्डासा पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध पास्को अधिनियम, अपहरण, व एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि विगत तेरह जून गुरुवार को शाम सात बजे हाई स्कूल की छात्रा उसकी पुत्री अपनी मां के साथ शौच के लिए गई थी, मां शौच से उठकर सड़क पर कुछ दूर खड़ी थी तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उसकी पुत्री का बल पूर्वक अपहरण कर लिया। बालिका के चिल्लाने पर जब तक वह दौड़ी युवक बालिका को लेकर फरार हो गए। जिसमें से एक युवक को पीड़ित की पत्नी द्वारा पहचान लिया गया जिसके विरुद्ध खण्डासा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो विभिन्न संप्रदायों का मामला होने के कारण पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बालिका को मड़हा पुल से बरामद कर लिया है।
एस आई एस पी यादव और उनके सहयोगी सिपाहियों द्वारा बालिका को उस समय बरामद किया गया जब आरोपी उसको कहीं लेकर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। थानाध्यक्ष खण्डासा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए छात्रा को बरामद कर लिया गया है तथा उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।