Home अयोध्या कोतवाली रूदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कोतवाली रूदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

862
0

मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक सदस्य को किया चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ़्तार

रुदौली, फैजाबाद। कोतवाली रूदौली पुलिस ने बीती रात रूटीन वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया । उक्त चोर के पास से पुलिस ने तीन अन्य चोरी करके छिपाकर रखी गयी मोटरसाइकिलों को भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया, शुक्रवार को रूदौली कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया के निर्देश व क्षेत्राधिकारी अमर सिंह के सर्वेक्षण में कोतवाली की पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे।

सघन वाहन चेकिंग अभियान में बीती रात लगभग 8 बजकर 45 मिनट पर कोतवाली क्षेत्र के खैरनपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास एक मोटरसाइकिल सवार जो संदिग्ध लग रहा था रोका गया और उससे गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार गाड़ी से सम्बंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका तो उक्त व्यक्ति से गहन पूंछताछ की गयी तो उसने अपना नाम उमेश प्रताप सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी रामनगर थाना खंडासा बताया । उक्त व्यक्ति की निशानदेही पर जीर्ण शीर्ण पड़े कोल्ड स्टोरेज से चोरी की अन्य तीन मोटरसाइकिल बेचने हेतु छिपाकर रखी गयी थी बरामद किया ।

आरोपी के विरुद्ध मु0 अ0 संख्या 378/18 धारा 41/411/413/420/465 द,प्र,संहिता के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया । प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद एक पल्सर, एक एफ जेड यामाहा, एक टीवीएस स्टार सिटी व एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गयी है, उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ने लगभग दो दर्जन मोटरसाइकिलों की चोरी व आठ मोटरसाइकिल दस दस हज़ार में बेचना स्वीकार किया है और उक्त आरोपी का आपराधिक इतिहास है उसके विरुद्ध मु0अ0संख्या 67/15 धारा 379 व 30/33, थाना खंडासा में,मु0अ0सं0 108/18 धारा323/504/506/452/354 द0प्र0सं0 व् 3(2)(क)एससी/एसटी एक्ट थाना खंडासा में मु0अ0सं0 168/18 की धारा 328 टीपी एक्ट व 4/10 व सन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा थाना खंडासा में पंजीकृत है ।

आरोपी के साथ तीन अन्य लोग भी इस गिरोह में शामिल हैं जिनकी तलाश पुलिस तत्परता से कर रही है । एसपी ग्रामीण ने नम्बर प्लेट बनाने वालों से भी अनुरोध किया कि बिना आरटीओ द्वारा जारी वैध कागज़ातों को देखे वह कदापि नम्बर प्लेट न बनायें । पुलिस की इस टीम में कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव, चौकी प्रभारी भेलसर विनोद सिंह, उपनिरीक्षक रणजीत सिंह व कांस्टेबल गौरव कुमार शामिल रहे, इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, चौकी इंचार्ज शुजागंज राजेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक ग़ुलाम रसूल व हरेन्द्र सिंह सहित अन्य कई पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply