नगर निगम की रामनगर कालोनी में तेरह संक्रमित
अयोध्या। जनपद में कोराना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर शाम जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में 63 नए कोरोना पॉजटिव पाये गये, वहीं 19 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें घर भेजा गया। कोरोना पॉजिटव पाये गये मरीज नगर निगम के रामनगर कालोनी में 14, अवधपुरी कालोनी में 3, आरजेबी में 2, नहरबाग में एक, अंगूरीबाग में 2, परिक्रमा मार्ग 1, मुरावन टोला 1, देव नगर कालोनी 1, रायबरेली रोड 2, पुरानी सब्जी मंडी 1, हौसलानगर में 2, रिकाबगंज में 1, मुगलपुरा में एक, पुलिस लाइन एक, सोनवानी में एक, राम कथा पार्क एक, इण्डसइण्ड बैंक एक, मिर्जापुर में एक, सिविल लाइन में एक, फगौली में एक, शिवनगर में एक, मसौधा ब्लाक के कौशलपुरी कालोनी में 1, मयाबाजार गोशाईगंज में 3, ईशा सराय में 2, सुदामापुर में 1, जरही में 1, तेलियागढ़ऋ में 2, अमसिन में 1, रूदौली के पूरे मिया में 1, नरौली में 2, कशीपुर में 1, बीकापुर के कौदैला में 1, बनकट में 1, तारून के सराय शेख में 1, सोहावल के नेवाद में 1, नवी का पुरवा में 1 तथा मवई के माजनपुर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
ठीक होने वालों में मवई के कोरईया में एक, मिल्कीपुर के इनायतनगर में 5, नगर निगम के नियावा में एक, रूदौली के पकडिरू का एक, नगर निगम अश्वनी पुरम कोलोनी में 1, सलारपुर में एक, बस्ती शंकरपुर में एक, अमानीगंज के सीएचसी खण्डासा में एक, तारून के लालगंज बाजार में दो, मसौधा उसरू में एक, पूराबाजार के नारा में एक, मयाबाजार के तेलियागढ़ में एक, बलवारी खान मं एक, मवई के सीएचसी का एक मरीज शामिल हैं। जनपद में अब तक संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 975 पहुंच गई है।मंगलवार को 19 को डिस्चार्ज किए जाने के बाद अब तक कुल 628 को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि वर्तमान में सक्रिय मरीज 332 हैं।आज जांच के लिए 923 सैंपल लिए गए हैं और जिले को अभी 3377 सैंपल की रिपोर्ट मिलना शेष है।