अमानीगंज-अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र में ऑनलाइन कम्पनी बीआरएस इण्डिया के द्वारा ठगी का मामला प्रकाश में आया है। उक्त फर्ज़ी कम्पनी की ठगी के शिकार निवेशकों ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
फर्ज़ी कम्पनी बीआरएस इण्डिया के ग्यारह निवेशकों ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बीस लाख रुपए ठगे जाने का आरोप लगाया है। निवेशकों ने आरोप लगाया है कि कम्पनी के मातहत कर्मचारियों ने बीआरएस इण्डिया के नाम से ठगी कर कम्पनी का नाम भी बदल दिया है।
कुमारगंज थाना क्षेत्र के उधुई निवासी प्रभाकर सहित ग्यारह अन्य लोगों ने तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कम्पनी के सीएमडी बुधिराम द्वारा इनायत नगर के इलाहाबाद बैंक में पैसा मंगवाया जाता था। कम्पनी के एजेन्ट विनोदकुमार तिवारी, रामकुमार यादव व जगजीवन प्रसाद आदि के द्वारा लोगों से पैसे जमा कराए जाते थे। बाद में इन एजेन्टों द्वारा लोगों से अंजरौली की केनरा बैंक शाखा में अपने व्यक्तिगत खातों में निवेशकों की धनराशि जमा कराई जाने लगी और कुछ ही दिनों में निवेशकों की रकम डकार कर उक्त कम्पनी फरार हो गई।
पिछले कुछ दिनों से कम्पनी के कर्मचारियों ने अमरगंज व सतनापुर आदि जगहों पर दूसरी कम्पनी का बोर्ड लगाकर कार्यालय खोल दिया और अब पुरानी कम्पनी में निवेश किए हुए लोगों को धनराशि वापस देने से इंकार कर रहे हैं। कम्पनी के निवेशकों ने तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र में फर्जी तरीके से संचालित कम्पनी वीआरएस इण्डिया को बंद कराए जाने और निवेशकों की डूबी रकम वापस दिलाए जाने की मांग की गई है।
उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के डी शर्मा ने बताया कि शिकायत संज्ञान में है मामले की छानबीन खण्डासा पुलिस से कराई जा रही है। दोषी पाये जाने पर ठगों विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।