खण्डासा-अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धौरहरा मुकुंदहा में जमीनी विवाद को लेकर चल रही रंजिश में लामबंद होकर कुल्हाड़ी और फरसे से किए गए हमले में एक व्यक्ति का सिर फट गया और उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय अयोध्या में भर्ती कराया गया है, जबकि बीच-बचाव मे दो लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। घायल की तहरीर पर खण्डासा पुलिस ने जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में ९ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, जबकि दूसरे पक्ष से भी ५ लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार कालिकाप्रसाद पुत्र रामअभिलाख निवासी धौरहरा मुकुंदहा का कहना है कि शुक्रवार १५ फरवरी की शाम ०४:०० बजे जब वह अपने जानवरों को चारा दे रहे थे तभी पूर्व नियोजित तरीके से योजनाबद्ध व गोलबंद हो करके प्रेमलाल, रामलहु, बलवंत, अनिल, रीता, धनीराम, खुशीराम, विमला व २ अज्ञात लोग पीछे से कुल्हाड़ी और फरसा तथा लाठी डंडे से लैस होकर आए और मेरे ऊपर हमला कर दिया जिसमें हमारा सिर फट गया तथा मुंह के जबड़े से भी खून निकल रहा था। हल्ला गुहार पर ग्रामीणों के पहुंचने के बाद उपरोक्त लोग मौके से भाग खड़े हुए वहीं दूसरे पक्ष के गीता देवी पत्नी राम लौट की तहरीर पर कालिका प्रसाद समेत पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
थाना खण्डासा के प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है उपरोक्त जमीन कालिका प्रसाद के सदन के सामने स्थित है, जिस पर अवैध कब्जा करने की नियत से दोनो पक्षों मे विवाद रहता है। इस घटना की पहले दोनों पक्षों में मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं तथा यह मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है ।