अयोध्या। बुधवार को जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ। एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 42 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। एक साथ इतने कोरोना संक्रमित निकलने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन की भी नींद उड़ गई है। बुधवार को यश पेपर मिल के 11 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि दस लोग पहले ही संक्रमित पाए जा चुके हैं। नगर निगम क्षेत्र के गुदड़ी बाजार व पाराखान के एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
इसके साथ ही बीकापुर ब्लॉक के महावीर तिवारी का पुरवा व सीताराम तिवारी का पुरवा, कोछा, नसीरपुर मूसी, मसौधा के टोनिया, मयाबाजार के रामपुर पुवारी, प्रतापगढ़ जिले के मानापुर पट्टी, तारुन के आगागंज, रुदौली के हरिहरपुर, नई पोखरा, व धमौरा, हरिग्टनगंज ब्लॉक के पलिया लोहानी, रामपुर जोहन, अछौरा व सोहावल के मजनावा के एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं अमानीगंज के डूडी में तीन व मसौधा के पलिया शाहबदी में दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। रुदौली के पकड़िया गांव में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोहावल के लखौरी के पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। तारुन ब्लॉक के परसावा के दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद जिले में सक्रिय केस की संख्या फिर से शतक पार पहुंच गई है। अब जिले में सक्रिय केस की संख्या 113 हो गई है, जबकि कुल कोरोना संक्रमितों की तादाद 380 पहुंच गई है। बुधवार को आठ लोगों ने कोरोना से जंग जीती है।
इससे पहले एक्टिव केस की संख्या में धीरे-धीरे कमी आने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन भी राहत महसूस करने लगा था, लेकिन बुधवार को एक साथ 42 लोगों को कोरोना पॉजिटिव आने से चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ आम लोगों की भी चिता बढ़ गई है। कोरोना संक्रमितों के क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।