Home अयोध्या स्वर्गीय मित्रसेन यादव एवं बृजभूषण मणि त्रिपाठी थे राजनैतिक योद्धा – गोरखनाथ...

स्वर्गीय मित्रसेन यादव एवं बृजभूषण मणि त्रिपाठी थे राजनैतिक योद्धा – गोरखनाथ बाबा

2054
0

मिल्कीपुर, अयोध्या …
मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा आपका विधायक आपके द्वार के अन्तर्गत निकाली गई मोदी योगी विकास रथ यात्रा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव में घूम घूम कर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं गुणगान कर रही है । रथयात्रा के आठवें दिन विधानसभा क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र के गांवों की यात्रा का समापन हुआ, समापन अवसर पर विधायक गोरखनाथ ने हैरिंगटन गंज ब्लाक क्षेत्र की महान विभूतियों को नमन करते हुए उनकी समाधि एवं प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित किया । हैरिंगटनगंज ब्लाक क्षेत्र की यात्रा के अन्तिम दिन भाजपा विधायक की रथ यात्रा पूर्वांचल के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय मित्रसेन यादव के पैतृक गांव भिटारी पहुंची । स्वर्गीय मित्रसेन यादव द्वारा संस्थापक किसान इण्टर कालेज कल्याणपुर परिसर में बनी उनकी समाधि पर विधायक ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें महान योद्धा बताते हुए नम आंखों से याद किया और कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व राजनीति के इतिहास में अजर और अमर रहते हैं । इसके बाद श्यामकली बालिका इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की पत्नी श्यामकली के समाधि पर भी उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इसके उपरांत विधायक का कारवां हैरिंगटन गंज बाजार पहुंचा । बाजार में स्थापित पूर्व विधायक स्वर्गीय स्वर्गीय बृजभूषण मणि त्रिपाठी की प्रतिमा और स्मारक पर उन्होंने उनके राजनैतिक उत्तराधिकारी पुत्र भाजपा नेता देवेंद्रमणि त्रिपाठी उर्फ सल्ले तिवारी की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर पूर्व विधायक को नमन किया । रथ यात्रा के दौरान उन्होंने अहरन सुवंश गांव में एक दर्जन गांव की गरीब निराश्रित महिलाओं को साड़ी भी वितरित की । रथ यात्रा के नवे दिन मंगलवार को उन्होंने मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के गोकुला, हिसामुद्दीन पुर धमथुआ, ईंटगांव और डीली गिरधर ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के कड़े निर्देश मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए । उन्होंने ग्रामीणों से बताया कि उनके लिए अपने विधानसभा क्षेत्र की भोली-भाली जनता का हित सर्वोपरि है । उनके हितों के साथ किसी भी तरह का समझौता कतई नहीं होगा । उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और उसका शत प्रतिशत लाभ गांव के हर पात्र लाभार्थी को दिलाए जाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई । इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक निजी सचिव महेश ओझा, दिनेश जायसवाल, राणा सिंह चौहान, आशुतोष सिंह, गुलाबचंद, सुशील मिश्रा,जे पी तिवारी, दिलीप मिश्रा, दानबहादुर, रमेश सिंह, रणविजय सिंह, विवेक, अभिमन्यु , सुरेश, राजन बाबा सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply