सांस्कृतिक व मांगलिक कार्यक्रम के बाद हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन
बीकापुर-अयोध्या। अयोध्या जनपद के हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमैला के मजरे महंगूपुर में स्थित प्राचीन लटियारे बाबा देवस्थान का स्थापना दिवस ग्रामीणों ने मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया। क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनुसार भाद्रपद मास की दशमी तिथि को लटियारे बाबा का स्थापना दिवस मनाया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार बाबा का देवस्थल करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना है।
इस देवस्थान पर प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी से कार्यक्रम की शुरुआत जन्मोत्सव मना कर की जाती है, तथा नवमी को श्री रामचरित मानस का अखण्ड पाठ का आयोजन किया जाता है और दशमी के दिन ही लटियारे बाबा स्थल पर ग्रामीणों द्वारा बाबा को दूध एवं लावा चना का भोग लगाया जाता है तथा हवन पूजन करके विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल होते हैं।
यहां मान्यता है कि इस गांव में सांपों के काटने से मृत्यु नहीं हुई है, तथा दूरदराज क्षेत्रों से जो भी सर्पदंश का शिकार होता है यहां आकर परिक्रमा करता है और स्वस्थ होता है। इस गांव में सांपों को मारना भी मना है। स्थापना दिवस के मौके पर क्षेत्र के बंटी कसौधन, राम धीरज चौरसिया, अशोक कुमार चौरसिया प्रधान, माखनलाल यादव प्रधान, लल्लन मिश्रा, शिवनंदन मिश्रा, सोमनाथ चौरसिया, बहराइची व बंसराज, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।