Home अयोध्या मिल्कीपुर की निर्धन महिलाओं को विधायक ने कराया लखनऊ का दीदार, दिखाई...

मिल्कीपुर की निर्धन महिलाओं को विधायक ने कराया लखनऊ का दीदार, दिखाई उरी “द सर्जिकल स्ट्राइक” फ़िल्म

609
0

मिल्कीपुर-अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने क्षेत्र की ५१ निर्धन और देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व कर रही मातृशक्तियों को लखनऊ की सैर करायी और उन्हें राजधानी स्थित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कराया। भ्रमण के दौरान विधायक द्वारा महिलाओं को उरी “द सर्जिकल स्ट्राइक” मूवी भी दिखायी गयी।

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की ऐसी गरीब महिलाएं जिन्होंने कभी भी लखनऊ का दीदार नहीं किया था और उन्हें तंगहाली के चलते लखनऊ की सैर मयस्सर नहीं हो सकी थी, ऐसी ५१ गरीब महिलाओं को मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने अपने निजी व्यय से लखनऊ का सफर कराया एवं राजधानी स्थित मशहूर फिल्म सिनेमाघर सिनेपोलिस में उरी आतंकी हमले पर बनाई गई उरी “द सर्जिकल स्ट्राइक” मूवी जीत दिखायी।

विधायक ने महिलाओं को चिड़ियाघर, अंबेडकर पार्क सहित कई दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी कराया। खुशी से लवरेज महिलाओं ने विधायक की अनूठी पहल को सराहा और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि मिल्कीपुर क्षेत्र का तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिनिधित्व किया किंतु किसी भी राजनेता ने हम लोगों की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया था।

इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, चंद्रभान, नीतीश, विवेक पांडेय, अरविंद यादव, प्रधान जगदेव, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण महिलाओं की व्यवस्था में मौजूद रहे ।

Leave a Reply