कुमारगंज-अयोध्या। जनपद के अमानीगंज विकासखण्ड क्षेत्र में क्वारंटाइन केन्द्र पर हुई दारू मुर्गा पार्टी प्रकरण में प्रशासनिक स्तर पर अपनाया जा रहा दोहरा मापदंड, ग्राम प्रधान, चौकीदार पर हुआ मुकदमा, लेखपाल हुआ निलंबित ग्राम पंचायत सचिव को मात्र कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अमानीगंज विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चौधरीपुर के क्वारंटाइन सेंटर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बीते ८ अप्रैल की रात क्वारंटाइन किए गए लोगों को दारू मुर्गा परोसे जाने के प्रकरण में प्रशासनिक स्तर पर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है।
राजस्व विभाग द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल बिजेन्द्र मिश्रा को उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा द्वारा निलंबित किया जा चुका है तथा प्रभारी खंड विकास अधिकारी अमानीगंज द्वारा ग्राम प्रधान व चौकीदार के साथ १५ लोगों के विरुद्ध थाना कुमारगंज में मुकदमा तो पंजीकृत करा दिया गया परंतु ग्राम विकास अधिकारी पर दरियादिली दिखाते हुए प्रभारी खंड विकास अधिकारी विकास सिंह द्वारा सिर्फ कारण बताओ नोटिस जारी कर इतिश्री कर ली गई। जबकि क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था की जिम्मेदारी में लेखपाल के साथ-साथ पंचायत सचिव की भी पूरी की पूरी जिम्मेदारी थी ज्ञात हो कि गांव सभा चौधरीपुर में क्वारंटाइन किए गए १५ लोगों में ग्राम प्रधान व उनके पुत्रों द्वारा अपने चाहे तो को खुश रखने के उद्देश्य से दारू मुर्गा की पार्टी दी गई थी जिसमें दारु का सेवन करने के क्वारंटाइन किए गए कुछ लोग आपस में भीड़ते हुए मारपीट भी की थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया था घटना समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी जिसका संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नायब तहसीलदार मिल्कीपुर व प्रभारी खंड विकास अधिकारी अमानीगंज संयुक्त रूप से जांच की थी जिसमें जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी विकास कुमार द्वारा दोषियों के विरुद्ध मुकदमा लिखाया गया तथा एसडीएम द्वारा लेखपाल को निलंबित किया गया वहीं पंचायत विभाग द्वारा पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण ही मांगा गया है, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों से हो रही है।