Home अयोध्या तहसील प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा लेखपाल का रिश्वत वीडियो 

तहसील प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा लेखपाल का रिश्वत वीडियो 

432
0

भ्रष्टाचार में डूबे लेखपाल पर मेहरबान लग रहा राजस्व प्रशासन 

आरोपी लेखपाल के खिलाफ नहीं हो सकी विभागीय कार्यवाही

बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र के मऊ गांव के लेखपाल द्वारा न्यायालय द्वारा मांगी आंख्या में रिपोर्ट लगाने के नाम पर खुलेआम रिश्वत लिए जाने का वीडियो वायरल होने के बावजूद भी तहसील प्रशासन ऐसे मनबढ़ एवं वेअंदाज लेखपाल पर विभागीय कार्यवाही नहीं कर सका। जिसका परिणाम रहा कि वायरल वीडियो तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को चिढ़ा रहा है।

बताते चलें कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत मऊ गांव निवासी फया राम निषाद पुत्र स्वर्गीय धनई निषाद द्वारा कागजात दुरुस्ती का मुकदमा एसडीएम कोर्ट बीकापुर में दायर किया गया था। न्यायालय द्वारा राजस्व निरीक्षक के माध्यम से रिपोर्ट मांगी गई। पत्रावली लेखपाल राजेश श्रीवास्तव के पास पहुंची। जब उसने लेखपाल से संपर्क साधा तो लेखपाल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह बहुत बड़ा मामला है इसमें कम से कम 25 हजार लगेंगे। काश्तकार का आरोप है कि बीते पखवाड़े पूर्व लेखपाल को 5 हजार देकर शेष पैसे बाद में देने का वादा किया था। इसके बावजूद भी लेखपाल द्वारा मामले में भ्रामक रिपोर्ट लगा दी गई जिसका परिणाम रहा कि काश्तकार को आज तक न्याय नहीं मिल सका और वह न्याय की आस में तहसील का चक्कर लगाने को मजबूर हो गया।

लेखपाल द्वारा सरेराह निडर होकर रिश्वत लेने का वीडियो ऑनलाइन समाचार द्वारा प्रमुखता से प्रसारित किया गया था बावजूद इसके आज तक तहसील प्रशासन में ऐसे भ्रष्टाचारी लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जिसको लेकर अब चर्चाओं का बाजार भी खूब गर्म हो गया है। यही नहीं ऐसे लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर अब तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगने लगा है।

Leave a Reply