Home अयोध्या खेतों में दिखा तेंदुआ, कायम हुआ क्षेत्र में डर एवं दहशत का...

खेतों में दिखा तेंदुआ, कायम हुआ क्षेत्र में डर एवं दहशत का माहौल

440
0

भेलसर, फ़ैज़ाबाद। थाना क्षेत्र मवई पूरे शिवा मजरे उमापुर में बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे गन्ने के खेत में एक तेंदुआ दिखाई दिया, उस वक़्त एक ग्रामीण पूरे शिवा निवासी पारसनाथ अपने खेत में घास काटने गया था तभी नजदीक ही फूलचंद के घर के पीछे गन्ने के खेत से कुछ हलचल का आभास हुआ तो पारस नाथ ने नीलगाय की आशंका में चिल्लाते हुए पास के एक पेंड़ पर चढ़कर हो हल्ला किया तब नीलगाय की जगह पर तेंदुआ दिखाई दिया, जो पारस नाथ से लगभग पच्चीस फुट की दूरी पर ही बैठा था ।

तेंदुए की देखकर डर के मारे वहां से भागते हुए आस पास के लोगों को इकट्ठा किया और घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 को दी । आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहने का दावा करने वाली डायल 100 , 2 घण्टे बाद तक भी घटना स्थल पर नही पहुंच पायी । जबकि सूचना मिलते ही मवई थानाध्यक्ष रिंकेश कुमार सिंह, बाबा बाजार चौकी प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, हल्का नंबर 4 के पी यादव, आरक्षी श्याम सिंह, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार त्यागी, सच्चिदानंद दास व दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने लाठी बल्लम लेकर तेंदुए को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन तेंदुआ तब तक गन्ने के खेतों में विलुप्त हो चुका था ।

इस घटना से ग्रामीणों में दहशत एवं भय का माहौल है । पूरे शिवा में विगत दो रात्रि पूर्व भी गांव के लक्ष्मी प्रसाद को भी तेंदुआ दिखा था, वहीं मवई थानाध्यक्ष रिंकेश कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना स्थल की छानबीन की जा रही है और तेंदुए को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है ।

Leave a Reply