Home अयोध्या हाई टेंशन तार से झुलस कर गिरा लाइनमैन, अस्पताल में भर्ती 

हाई टेंशन तार से झुलस कर गिरा लाइनमैन, अस्पताल में भर्ती 

602
0

तारुन, अयोध्या। शीट डाउन फीडर पर दूसरे फीडर की चलती लाइन का हाईटेंशन तार गिरने से फाल्ट ठीक करने को पोल पर चढ़ा संविदा लाइनमैन करंट लगने से झुलस कर जमीन गिरा ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल दिखा। विद्युत उप केंद्र गौरा गयासपुर के मिझौली किशुनदासपुर फीडर पर एचटी लाइन के फाल्ट को ठीक करने को पोल पर चढ़ा एक संविदा लाइनमैन विद्युत करंट लगने से झुलस कर खंभे से नीचे जमीन पर गिर गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।आनन फानन में ग्रामीण झुलसे संविदा कर्मी लाइनमैन को रामपुर भगन लाकर बाजार के एक निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया।बताया गया कि तारुन थाना क्षेत्र के ककोली गांव निवासी बाबूराम यादव का बेटा बीरेंद्र यादव विद्युत उपकेंद्र गौरा गयासपुर पर संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। सोमवार को वह करीब 4.30 बजे विजयनपुर सजहरा निवासी राम सुरेश वर्मा के खेत से होकर जाने वाली 11000 हाईटेंशन बोल्ट की लाइन का फाल्ट ठीक करने के लिए खेत में गडे पोल पर  चढ़ा था।

उसी दौरान विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से लाइनमैन झुलस कर खंभे से नीचे गिर गया आनन-फानन मे सजहरा निवासी संतराम निषाद सुनील निषाद राजीव निषाद ने उसे रामपुर भगन बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया  और घटना की जानकारी अवर अभियंता को दूरभाष पर दिया। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता ने बताया की संविदा कर्मी का इलाज चल रहा है और अब वह खतरे से बाहर है।

घटना के बाबत अवर अभियंता ने बताया कि मिझौली फीडर की 11,000 बोल्ट व सकतपुर फीडर की 11,000  बोल्ट  की लाइन एक दूसरे को क्राश करती है अचानक क्रॉसिंग पर ही  सकटपुर  फीडर का विद्युत तार टूट कर दूसरे फीडर के तार पर गिर जाने से यह हादसा हो गया।जबकि उप केंद्र से मिझौली फीडर का सिड डाउन दिया गया था। झुलसे लाइनमैन के हालत में सुधार होने की बात बताई गई है।

Leave a Reply