Home अयोध्या एक ही खतौनी पर छह बैंकों से ले लिया ऋण 

एक ही खतौनी पर छह बैंकों से ले लिया ऋण 

200
0

रुदौली, अयोध्या। एक खतौनी एक खेत और उस पर छह बैंकों से निकला कर्ज। चौंकिये नहीं यह हकीकत है। एक ही खेत की खतौनी लगा कर कई बैंकों से कई लाख की केसीसी बनवा कर ऋण लेने का मामला सामने आया है। ग्राम नैपुरा निवासी मातवर सिंह ने एसएसपी से शिकायत की तो अब जांच शुरू हुई है। शिकायतकर्ता ग्राम नैपुरा की गाटा संख्या 93/2 रकबा 2.276 हेक्टेयर भूमि का सह खातेदार है। इसी भूमि के सहखातेदार रामकुमार भी हैं।

आरोप है कि उन्होंने फर्जी बारह साला बनवा कर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शुजागंज से एक लाख 60 हजार, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सरायबरई से एक लाख 81 हजार,बैंक ऑफ इंडिया शाखा भेलसर से एक लाख 38 हजार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रुदौली से एक लाख 42 हजार व भारतीय स्टेट बैंक भेलसर शाखा से भी ऋण लिया है। इस तरह लिए गए फर्जी ऋण में बैंक कर्मचारियों की भी संलिप्तता प्रतीत हो रही है।एक किसान को एक बैंक से केसीसी बनवाने के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं। पुलिस अभी जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक केके यादव ने बताया कि जांच होने के बाद कार्रवाई होगी।

Leave a Reply