Home अयोध्या लॉक डाउन ५ : अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों को खोले...

लॉक डाउन ५ : अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों को खोले जाने की तैयारियां तेज 

262
0

८ जून से श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने को लेकर अयोध्या में मंदिर शुरू हुआ सफाई का कार्य 

अयोध्या, उत्तरप्रदेश। लॉक डाउन ५ में धार्मिक स्थलों को खोले जाने की छूट के बाद अयोध्या में मंदिरों को खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसके लिए मंदिरों की विधिवत धुलाई व सैनिटाइज किया जा रहा है। वही कि सरकार के इस फैसले पर संतों ने स्वागत किया है। कोरोना महामारी को लेकर देश भर में चल रहे लाक डाउन के पांचवें चरण में आम जनमानस को बड़ी राहत मिली है लेकिन इस दौरान २ माह से बंद बड़े धार्मिक स्थलों को भी ८ जून से खोले जाने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है धार्मिक स्थलों में अब दर्शन आरती दर्शन करने पहुंच सकेंगे लेकिन इस दौरान उन्हें मास्क का प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।

वहीं ८ जून से श्रद्धालुओं के लिए खून रहे मंदिरों की साफ सफाई की जा रही है पूरे मंदिरों की धुलाई के बाद ही सैनिटाइज किया जा रहा है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा सके। वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर अयोध्या के संतों में प्रसन्नता है संतो के मुताबिक लॉक डाउन के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओ कि ना पहुंच पाने के कारण मंदिरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही थी, अयोध्या में हजारों मंदिर हैं लेकिन अधिकतर मंदिरों मे से निवाली संतों की रोजी रोटी श्रद्धालुओं के दान पर चलता है।

हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने बताया कि अयोध्या में कुछ मंदिरों को छोड़ अन्य मंदिरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है ऐसे में केंद्र सरकार ने आज यह जो फैसला लिया है, इसको लेकर संतों में अपार खुशी है लेकिन आज इस महामारी से हम सबको लड़ना होगा जिसके लिए अपने-अपने मंदिरों में सैनिटाइज व सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा। आने वाले श्रद्धालुओं को इसका पालन करें इसके लिए सुचारू व्यवस्था भी करनी होंगी। वही बताया कि हनुमानगढ़ी परिसर में प्रत्येक दिन धुलाई व सैनिटाइज का कार्य किया जाता है उसके बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलता है।

Leave a Reply