गोसाईगंज-अयोध्या : गोसाईगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। वारदात में लिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से लूट के एक लाख पैंसठ हज़ार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि खुलासे के लिए गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय सहित सर्विलॉन्स सेल की एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने तफ्तीश के बाद तारुन थाना क्षेत्र निवासी दिलीप वर्मा और अंबेडकर नगर के अहिरोली थाना क्षेत्र निवासी अतुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दिलीप के कब्जे से पैंसठ हज़ार और अतुल के कब्जे से एक लाख रूपए बरामद हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों के कब्जे से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, एक देशी तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किया गया है। उन्होंने पुलिस टीम की हौसला आफजाई के लिए बीस हज़ार के पुरस्कार की घोषणा भी की।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार सहित क्षेत्राधिकारी सदर भी मौजूद रहे।