Home अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए परिसर पहुंचने लगी मशीनें, जल्द शुरू होगा निर्माण...

मंदिर निर्माण के लिए परिसर पहुंचने लगी मशीनें, जल्द शुरू होगा निर्माण का कार्य 

224
0

मंदिर निर्माण के फाउंडेशन बनाये की तैयारी पूरी, राम जन्मभूमि परिसर पहुंचा एलएंडटी की कई मशीनें 

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। राम जन्मभूमि परिसर में फाउंडेशन बनाये जाने के स्थलीय साफ सफाई शुरू कर दिया गया है वहीं कार्यदाई संस्था एलएंडटी की मशीनें भी परिसर पहुंचने लगी है। माना जा रहा है कि मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

राम मंदिर निर्माण को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ एलएंडटी मंदिर के फाउंडेशन बनाये जाने की तैयारी तेज कर दी है। निर्माण स्थल के आसपास के जर्जर भवनों को गिराए जाने की कार्यवाही प्रारम्भ हो गया है। वहीं फाउंडेशन बनाये जाने के लिए कंपनी मशीनों को अयोध्या पहुंचने की हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद उपयुक्त मशीनों के आने का क्रम शुरू हो गया है आज फाउंडेशन की प्रक्रिया में मसाला बनाये जाने वाले दो बड़े टँकी लारी के माध्यम से राम जन्मभूमि परिसर पहुंच गई है। जल्द अन्य मशीनें भी पहुंचेंगी। सूत्रों के मुताबिक मंदिर निर्माण की प्रक्रिया में फाउंडेशन के दो तरफ दो बड़े हाइड्रोलिक केरान लगाए जाएंगे जो रेल पटरियों के माध्यम से चलायमान होंगी। जिससे पत्थरों को लगाए जाने में सुविधा जनक होगी।

Leave a Reply