पीड़ितों ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
अमानीगंज, अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के हाड़मऊ मोहम्मदपुर गांव में मनबढ़ दबंगो ने दलितों को दौड़ा दौड़ा कर लाठी और डंडों से पीटा। जिसमें तीन लोगों के सर फट गए और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर खंडासा पुलिस ने एक संप्रदाय विशेष के छः लोगों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। लेकिन घायलों द्वारा जब मेडिकल करवाने की बात कही गई तो खंडासा थाने के मन बढ़ सिपाही संदीप यादव ने पीड़ितों की पिटाई कर दी । जिसके बाद पीड़ित अपने घर वापस चले आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के हांडमऊ मोहम्मदपुर गांव में नाले पर दरवाजा लगाने के विवाद में एक संप्रदाय विशेष के लोगों ने दलितों के घर में घुसकर महिलाओं समेत छह लोगों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित मलखान कनौजिया पुत्र हित लाल की तहरीर पर खंडासा पुलिस ने साकिब, मोहसिन, बदरुद्दीन, सैफ अली, अनीस व अखलाक के विरुद्ध एससी एसटी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। घटना गुरुवार शाम लगभग आठ बजे की बताई गई है।
प्राप्त तहरीर के अनुसार शाम को मलखान का परिवार अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था इसी बीच गांव के ही रहने वाले साकिब, मोहसिन, बदरुद्दीन, सैफ अली, अनीस व अखलाक ने लाठी-डंडों से लैस होकर इनके ऊपर हमला बोल दिया जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। पीड़ित जब थाने पर एफ आई आर कराने पहुंचे तो मुकदमा पंजीकृत करने के बाद मेडिकल कराने के नाम पर थाना खंडासा के मनबढ़ सिपाही संदीप यादव ने पीड़ित के पिता और चाचा के साथ गंभीर रूप से घायलों की थाने में ही जमकर पिटाई कर दी। वीडियो बना रहे एक लड़के का मोबाइल भी छीन कर पटक दिया गया। पीड़ितों ने बताया कि एस एस पी अयोध्या से सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।