Home अयोध्या कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु थाना इनायतनगर पुलिस टीम के सार्थक प्रयास 

कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु थाना इनायतनगर पुलिस टीम के सार्थक प्रयास 

558
0

इनायतनगर-अयोध्या। थाना कोतवाली इनायतनगर टीम द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा देश मे कोरोना वायरस से फैल रही वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु निर्गत निर्देश, एडवाइजरी व लाकडाउन के संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के दिशा निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल नेतृत्व एवं अनुपालन के क्रम में थाना इनायतनगर पुलिस टीम के प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गाँव-गाँव जाकर एरिया डामिनेशन करके उ0नि0 गण व बीट आरक्षी गण द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिये जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। बाहर से आये हुये लोगो के बारे में जानकारी करके कोरोना वायरस के सम्बन्ध में आवश्यक जाँच करायी जा रही है, धारा 144 लागू है, लोगो को इकट्ठा न होने व अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने के हिदायत / निर्देश दिये जा रहे है।

कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने पर दिनांक 28.03.2020 समय 16.23 बजे अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र माताबदल निवासी ग्राम पाराताजपुर थाना इनायतनगर जिला अयोध्या द्वारा खाद बीज बेचने हेतु काफी भीड़ इकठ्ठा करने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 186/2020 धारा 188/269/271 ipc व 3 महामारी अधिनियम 1897 का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 28.03.2020 समय 19.33 बजे अभियुक्त हमीद पुत्र छोट्टन निवासी ग्राम अगरवा थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या द्वारा ग्राम तरौली में हमीद जनरल स्टोर में काफी भीड़ इकठ्ठा करने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 187/2020 धारा 188/269/271 ipc व 3 महामारी अधिनियम 1897 का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा रोड पर अनावश्यक रूप से बाहर निकलने / चलने पर कुल 11 वाहन का चालान एवं 02 वाहन सीज किये गये । थाना इनायतनगर पुलिस टीम द्वारा लोगो पर सतर्क दृष्टि भी रखी जा रही है तथा निम्न वर्ग (गरीब) एवं अन्य राज्यों से प्रस्थान कर वापस अपने घर को जाने वाले मजदूर वर्ग के लोगो को थाना इनायतनगर पुलिस टीम द्वारा उचित खाद्य सामग्री एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुये कोरोना वायरस से बचाव के लिए थाने के अन्दर आने वाले फरियादी व आगन्तुको को थाना गेट पर ही थाना स्टाफ द्वारा उपलब्ध डिटॉल साबुन एवं पानी से हाथ धुलवाकर ही थाने में प्रवेश दिया जा रहा है एवं आगन्तुको को भी उपरोक्त के सम्बन्ध मे जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply