Home खास खबर मिलिए 23 साल के युवा उद्यमी आशीष रुद्रा से जिन्होंने कम उम्र...

मिलिए 23 साल के युवा उद्यमी आशीष रुद्रा से जिन्होंने कम उम्र में कैसे पाई सफलता, जानिए पूरी कहानी

371
0

रिपोर्टः अनंत देव पाण्डेय

ज़िंदगी में सपने देखना बहुत जरुरी है, लेकिन उससे भी जरुरी है उस काम को करने के लिए उठाया गया पहला कदम यह कहना है भारत के युवा उद्यमी आशीष रुद्रा का। आज कल इंटरनेट का दौर इतना बढ़ गया है की ज्यादातर युवा इसी में अपना ज्यादातर समय निकाल देते है। जिसके चलते वह अपनी स्कूली पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाते, जिसके चलते उनका भविष्य खतरे में आ जाता है। कुछ ही लोग होते है जो इसका फायदा अपनी जिंदगी बदलने के लिए करते है। उन्ही में से एक नाम आशीष रुद्रा का भी है जिन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में ही कामयाबी हासिल की है।

मेरठ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष रुद्रा को बचपन से ही कंप्यूटर में रुझान था, जिसके चलते वह अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर पर ही बिताते थे। इसके कारण आशीष के घरवाले उन्हें डाट-फटकार भी सुना दिया करते थे। स्कूली दिनों में जहाँ छात्र मौज मस्ती व खेल कूद में लगे रहते है, वही आशीष पुराने मोबाइल बेचकर व अलग अलग कमाई के साधन खोजकर पॉकेट मनी कमाया करते थे। आशीष का ज्यादातर समय कंप्यूटर में लगने के कारण उन्होंने ऑनलाइन ही बहुत कुछ सीखा, आज उस रुझान का ही नतीजा है, जिसके चलते आशीष देश-विदेश के युवाओ को डिजिटल मार्केटिंग के गुर सीखा रहे है। आशीष ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2014 के आस पास कुछ ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स के साथ की जब उनकी उम्र महज 15 साल की थी। साल 2014 में उन्होंने रुद्रा टेक्नोलॉजीज नामक कंपनी की शुरुआत की, उसके बाद उन्होंने सोचा जो वह खुद कर रहे है, क्यों न वो दुसरो को भी सिखाये। उसके बाद उन्होंने डिजिटल रुद्रा नामक इंस्टिट्यूट की स्थापना भी कर दी। आशीष का कहना है की शुरुआती दिनो में काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा लेकिन बाद में सब आसान होता गया। आज आशीष के पास खुद की टीम है जो सारे काम को करने में आशीष की सहायता करती है।

देश व देश के बाहर की कम्पनीज को भी देते है सर्विस –

आशीष की कंपनी रुद्रा टेक्नोलॉजीज भारतीय कंपनियों व लोगो के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के कुछ प्रमुख देशों की कंपनियों व लोगो के लिए भी काम करती है, जिसमे – अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आदि शामिल है। इन सर्विसेज में कुछ स्पेशल कैटेगिरी के लोग भी शामिल है, जैसे – यूटूबर, इंफ्लुएंसर, एक्टर, आदि। इन सब के साथ काम करके आशीष बेहद ही ख़ुश है। आशीष का कहना है की यदि आप लगन को मेहनत के साथ अपना काम करते तो आप एक दिन जरूर सफलता हासिल करेंगे।

जागरूक भारतीय गौरव व अन्य अवार्ड से भी हो चुके है सम्मानित –

इन सब की शुरुआत आशीष ने महज 15 साल की उम्र में कर दी थी। उसी का नतीजा रहा जो साल 2019 में आयोजित युथ वर्ल्ड संस्था द्वारा आशीष को ‘ जागरूक भारतीय गौरव अवार्ड ‘ से कम उम्र के उद्यमी के रूप में नवाजा गया। आशीष को और भी बहुत सारे पुरुस्कार मिल चुके है उनका मानना है कि यह सब उन्हें और भी काम करने के लिए प्रेरित करते है।

जल्दी करने वाले है एप्प लांच-

आजकल हर काम के लिए कोई न कोई एप्प उपलब्ध है, वही इसे कंप्यूटर सीखने के तौर पर देखा जाये तो काफी कम एप्प है, जो की एडवांस जानकारी सीखा रही हो। आशीष का मानना है की यह एप्प लोगो की कंप्यूटर लर्निंग स्किल को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा, देश के किसी भी कोने से बैठ कर इस एप्प का लाभ उठा सकते है। गरीब व पिछडे वर्ग के लोगो के लिए सारे एडवांस कोर्स फ्री होंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जो किसी समस्या के कारण पढ़ नहीं पाते है इसका लाभ उठा सकेंगे। कोर्स में – डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सिक्योरिटी, वेबसाइट डिज़ाइन, ग्राफ़िक डिज़ाइन एवं 1100 से ज्यादा एडवांस कोर्सेज होंगे।

आशीष दुनिया के उन लोगो की सूचि में शामिल हो चुके है जिन्होंने बेहद ही काम उम्र में बिज़नेस की शुरुआत की और सफल उद्यमी बने। आज हर एक युवा आशीष की जिंदगी से प्रेरणा ले सकता है और अपने सपनो के लिए पहला कदम उठा सकता है।

Leave a Reply