अयोध्या। पिपरी टोल प्लाजा व पीएनसी इन्फ्राटेक की ओर से संचालित टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को छूट दिये जाने की मांग को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, साधु-संतों एवं सामाजिक सद्भाव मोर्चा सहित सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व संयुक्त व्यापार मंडल के तीन दिवसीय धरने तत्कालीन उपजिलाधिकारी के समक्ष पीएनसी इन्फ्राटेक कंपनी द्वारा टोल पर स्थानीय लोगों को शुल्क मुक्त आवाजाही का आश्वासन दिया गया था और भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शन के बाद भी यही आश्वासन दोहराया गया था। लेकिन आज तक दिये गये आश्वासन पर कोई अमल नहीं किया गया।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ४ अगस्त तक मांग पर कोई अमल न किया गया तो भारी संख्या में लोग टोल प्लाजा पर घेराव करेंगे और वहां पर जो भी दिक्कतें व अव्यवस्थाएं होंगी उसका जिम्मेदार टोल प्रशासन होगा ।