Home अयोध्या मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने कुड़वा घाट नाव हादसे में मृत के...

मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने कुड़वा घाट नाव हादसे में मृत के परिजनों को दिये सहायता राशि के चेक

1134
0
हमार पूर्वांचल

मिल्कीपुर, फैज़ाबाद
विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा ने कुड़वा घाट पर नाव हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों को चार – चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता के चेक आज उनके गांव जाकर सौंपे । गौरतलब है कि उक्त नाव दुर्घटना में तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम उनके परिजनों ने नहीं कराया था लेकिन योगी सरकार द्वारा गत माह डूबकर मरने को दैवी आपदा में शामिल किया गया था जिसके फलस्वरुप विधायक मिल्कीपुर ने मुख्यमंत्री से मिलकर उक्त शासनादेश का अनुपालन करवाते हुए पीड़ित परिवार को चार – चार लाख रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान कर पीडि़त परिवारों के जख्म पर मरहम लगाने का काम किया है । इसके पहले नाव दुर्घटना होने पर विधायक ने मौका मुआयना करते हुए पीड़ित परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की थी और शवों को खोजने के लिए प्रशासन को अलग से टीम गठित करने के लिए निर्देशित भी किया था।

ज्ञात हो कि थाना कुमारगंज के देवगांव चौकी क्षेत्र के इदिलपुर गांव के लोग मोहर्रम की मध्यरात्रि लगभग दो बजे नाव पर सवार होकर ताजिया देखने के लिए अमेठी जनपद के लिए जा रहे थे, गोमती नदी पार करने में कुछ दूरी ही बची थी की अचानक नाव हवा के झोंको से असंतुलित होकर पलट गई नाव पलटने से नाव में सवार दस लोग नदी में डूबने लगे, हालांकि सात लोगों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई थी, जबकि मुस्लिम परिवारों के तीन लोग नदी में डूब गये थे, तीनों के शव घटना के तीसरे दिन काफी खोजबीन के बाद नदी से मिले थे । इस मौके पर तहसीलदार मिल्कीपुर, थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पाण्डेय, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, सुशील मिश्रा, विवेक पांडे, शीतला वाजपेई, शंभू सिंह प्रधान उत्तम सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply