Home अयोध्या दो दिन से लापता थी युवती, शव गेहूँ के खेत मे मिला

दो दिन से लापता थी युवती, शव गेहूँ के खेत मे मिला

836
0
मृतक-सरोज उर्फ गुड़िया

अमानीगंज-अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ढोली आसकरन मजरे पूरे पासी में रविवार सुबह लगभग ०९:०० बजे गांव की उत्तर दिशा में खेत में विगत दो दिन से लापता २२ वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृत युवती के गले पर खरोंच के निशान पाये गए हैं। घटनास्थल से पुलिस को युवती की चप्पल बरामद हुई है। सूचना पाकर पहुँची खण्डासा पुलिस ने घटनास्थल की बैरीकेंटिग कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के पिता ने युवती के हत्या किये जाने की आशंका जतायी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्डासा थाना क्षेत्र के कंदई कला चौकी अन्तर्गत ढोली आसकरन निवासी अंगनूराम की २२ वर्षीय पुत्री सरोज उर्फ गुड़िया २५ जनवरी की शाम करीब ०७:०० बजे घर से चाची के यहाँ जाने को कह कर निकली थी, उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका था। परिजन उसकी खोजबीन में लगे ही थे कि गांव के उत्तर में माताप्रसाद के गेहूँ के खेत में शव मिलने से परिजनों के होश उड़ गए। देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी। शव की शिनाख्त सरोज देवी पुत्री अंगनूराम के रूप में हुयी, जिसके बाद परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे।

सूचना पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता, थानाध्यक्ष खण्डासा अवनीश कुमार चौहान, चौकी इंचार्ज कंदई कला शंभूनाथ अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गये तथा फॉरेंसिक टीम ने आकर घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच की। युवती के पिता ने बताया कि मृतक युवती की शादी रौनाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुंर्दुखा खुर्द मजरे पूरे भग्गू में बचपन में ही हो गई थी जहाँ पर बीते दो वर्षों से युवती का आना-जाना नही था।

परिजनों के अनुसार किसी से उनकी कोई दुश्मनी नही है। घटनास्थल पर गेहूँ के खेत में घसीटने के निशान पाये गये हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा ने परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए जाँच का आश्वासन दिया, और मौके पर मौजूद सीओ और एसओ को शीघ्र घटना का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर अवश्य उचित कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply