मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डल पदाधिकारियों व सेक्टर अध्यक्षों को मास्क ,साबुन व पूजन सामग्री का वितरण कराया। उक्त वितरण विधायक के निर्देशन पर उनके निजी सचिव महेश ओझा ने मण्डल पदाधिकारियों व सेक्टर अध्यक्षों के घर-घर जाकर किया।विधानसभा क्षेत्र के अमानीगंज, कुमारगंज, हैरिंग्टनगंज, कुचेरा व मिल्कीपुर मण्डल के पदाधिकारियों व सेक्टर अध्यक्षों को कोरोना वाइरस सें बचाव के लिए मास्क, साबुन व पूजन सामग्री का वितरण किया।
अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनता की सेवा में लगे पार्टी पदाधिकारियों व सेक्टर अध्यक्षों को कोरोना वाइरस से सुरक्षा के लिए विधायक ने दस-दस मास्क व दस-दस साबुन वितरित कराया। वहीं सार्वजनिक रूप से जनता के लिए बंद मंदिरों की पूजा व्यवस्था हेतु विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंदिरों में पूजा सामग्री का वितरण पिछले तीन दिनों से कराया जा रहा है। इसी कड़ी में विधायक ने पार्टी पदाधिकारियों व सेक्टर अध्यक्षों को भी पूजा सामग्री की दो-दो किट प्रदान की गई । इसके लिए विधायक ने बड़े पैमाने पर पूजा सामग्री की किट तैयार कराया है।
विधायक गोरखनाथ बाबा ने बताया कि मंदिरों में सार्वजनिक रूप से दर्शन पूजन पर रोक लगने के कारण पूजा सामग्री और चढ़ावा न आने से पूजन कार्य प्रभावित हो रहा था जिसके कारण यह पहल की गई। अयोध्या पर भगवान राम की कृपा अब-तक बनी हुई है एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। प्रतिदिन असहाय गरीब लोगों को राशन किट भी उपलब्ध कराई जा रही हैं विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खाद्यान्न के अभाव में भूखा नही रहने पाएगा। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता रात-दिन एक कर क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं।