Home अयोध्या विधायक ने किया पीएम केयर फंड सेन्टर और कोरोना केयर सेन्टर की...

विधायक ने किया पीएम केयर फंड सेन्टर और कोरोना केयर सेन्टर की आरम्भ 

283
0

मिल्कीपुर-अयोध्या। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने के लिए मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने वृहस्पतिवार को पीएम केयर फंड व कोरोना केयर सेंटर की शुरुआत की। पहले दिन बेटे के जन्मदिन पर ₹ ५१००० की धनराशि विधायक ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा की। पीएम केयर फंड सेंटर के माध्यम से क्षेत्र समाजसेवियों / उद्योगपतियों को प्रेरित कर पीएम केयर फंड में धन जमा कराया जायेगा। मिल्कीपुर विधायक ने इस सराहनीय कार्य की शुरुआत विधानसभा के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और विधान सभा के सम्मानित व्यक्तियों के सहयोग से मिलकर के की है। माननीय विधायक के इस सार्थक कार्य के लिए मिल्कीपुर विधानसभा के २४ लोगों ने अब तक पीएम केयर फंड के लिए चेक सौंपे हैं। अमानीगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने भी प्रधानमंत्री केयर फंड में ₹ ११००० का चेक प्रदान किया।

विधायक मिल्कीपुर ने मिल्कीपुर विधानसभा की जनता को और अधिक जागरूक करने और मदद पहुंचाने के उद्देश्य से इनायतनगर बाजार में केरला ऑस्कर स्कूल में कोरोना केयर सेंटर खोला है जो कि विधायक के निजी सचिव महेश ओझा के संरक्षण में संचालित हो रहा है। विधायक मिल्कीपुर में हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं जिस पर फोन करके असहाय और जरूरतमंद लोग मदद ले सकते हैं और विधानसभा के नागरिक अपनी समस्याओं का समाधान भी कर सकते हैं। इसी क्रम में मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने अयोध्या जनपद के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह की उपस्थिति में ३ गाड़ियों में राहत सामग्री भरकर क्षेत्रवासियों के लिए झंडी दिखाकर के रवाना किया। इस मौके पर विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, राम सजीवन मिश्रा, अरुण धर द्विवेदी, एवं रमेश सिंह, अभिमन्यु, विवेक पांडेय, शुभम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply