Home अयोध्या विद्युत सुधार के लिए मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 10 फीडरों को गोद...

विद्युत सुधार के लिए मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 10 फीडरों को गोद लेंगे विधायक 

538
0

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुमारगंज स्थित विद्युत उपकेंद्र परिसर में नवसृजित विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा फीता काटकर उपखंड कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। कुमारगंज विद्युत उप केंद्र परिसर में विद्युत वितरण खंड तृतीय का उपखंड कार्यालय स्थापित किया गया है जिसका लोकार्पण एवं उद्घाटन कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत आपूर्ति सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर क्षेत्र वासियों की सुविधा को देखते हुए मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में दो एसडीओ की तैनाती दी गई है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र के विद्युत उप केंद्रों से 10-10 फीडरों को गोद लिए जाने का निर्णय लिया गया है। जिस के क्रम में मेरे द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र के विद्युत उप केंद्रों के अंतर्गत 10 फीडरों को गोद लिया जाएगा। उनकी फीडरो के अंतर्गत आने वाले गांवों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति किए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि विद्युत का ऐसा असर आम आदमी पर पड़ा है कि जिसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियंता रवींद्र गुप्ता ने कहा कि उपखंड के स्थापित कर दिए जाने के बाद से विधानसभा क्षेत्र के चार विद्युत उपकेंद्र अमानीगंज, कुमारगंज, खड़भड़िया एवं तुलसमपुर से संबंध लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशासी अभियंता मिल्कीपुर ए के शुक्ला ने कहा कि समूची विधानसभा क्षेत्र के 220 ओवरलोड ट्रांसफार्मरों क्षमता वृद्धि कराए जाने का निर्णय विधायक मिल्कीपुर की संस्तुति के आधार पर विभाग द्वारा ले लिया गया है। जल्दी ही उन ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराते हुए नए ट्रांसफार्मर की स्थापना कर दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार द्विवेदी ने किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से नवसृजित प्रखंड के एसडीओ संतोष कुमार कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता आनंद प्रकाश सहित विधायक प्रतिनिधि चंद्रभान यादव, भाजपा नेता देवेंद्र मणि त्रिपाठी उर्फ सल्ले, अजय विक्रम सिंह, इंद्रजीत सिंह पुत्तन, श्रवण कुमार पाठक, दिलीप मिश्रा, संजय सिंह, अजय पांडे, बैजनाथ वैश्य, विनोद पांडे, विजय शुक्ला, शुभम सिंह, राघवेंद्र सिंह विकी, अजीत मोर्य, रविंद्र पांडे सुनील तिवारी, संदीप तिवारी, प्रधान बबलू सिंह, अमित पांडे, मुन्ना मिश्रा व अरविंद यादव सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता एवं विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply