Home अयोध्या विधायकों ने किया हल्ले द्वारिकापुर का दौरा, दिलाया न्याय का भरोसा व...

विधायकों ने किया हल्ले द्वारिकापुर का दौरा, दिलाया न्याय का भरोसा व पीड़ितों को दी सान्त्वना 

492
0

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना कोतवाली इनायतनगर अन्तर्गत हल्ले द्वारिकापुर में हुई प्रधान देवशरण यादव की हत्या व हत्या के बाद प्रधान यादव समर्थकों के बीभत्स ताण्डव में ब्राह्मणों के सात घरों की गृहस्थी पूरी तरह नष्ट हो गयी है । ब्राह्मणों के घरों में जमकर लूटपाट व आगजनी हुयी है। कई पशु, मोटरसाइकिलें, ट्रैक्टर व सब कुछ उपद्रवियों द्वारा जलाया जा चुका है।

आज मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा एवं बीकापुर विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह ने अपने हजारों समर्थको के साथ हल्ले द्वारिकापुर का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की तथा उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि दोनों विधायक और उनकी पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जिन दबंगो ने पूरे गाँव के जन-धन-पशु को आग के हवाले किया है उनके खिलाफ गम्भीर धाराओ में मुकदमे दर्ज होंगे। और साथ ही प्रशासन को कड़ी फटकार लगाते हुए क्षेत्राधिकारी को तुरन्त मौके पर तलब किया तथा परिवार को पूरी सुरक्षा देने का आदेश दिया।

दोनों विधायकों ने पीड़ित परिवार से पूर्ण सहानभूति व्यक्त की और यह भी कहा कि आपकी तकलीफें हमारी हैं और हम आपके हर सुख – दुख में साथ खड़े हैं। पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलाया जायेगा तथा इस पूरे प्रकरण को मुख्यमन्त्री के सामने रखने की बात भी दोनों विधायकों ने कही। विधायकों ने कहा कि जिन दबंगो ने पूरे गाँव में आग लगाई है व लूटपाट की है उनके ऊपर गम्भीर धाराओ में मुकदमे दर्ज हों ऐसा आदेश तुरन्त क्षेत्राधिकारी को दिया गया।

उक्त दोनों विधायकों ने यह भी कहा कि इस मामले को आज ही उच्चअधिकारियों के संज्ञान में कायदे से लाया जायेगा ताकि न्याय बाधित ना हो पीड़ित तथा पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके। जनपद के इतिहास में शायद पहली बार इस तरह की घटना हुई है जिसमें तथाकथित किसी एक दोषी के लिए पूरे गांव को जला दिया गया है, लूटपाट की गई है, पशुओं तक को नहीं बख्शा गया।

मौके पर हल्ले द्वारिकापुर में भाजपा और ब्राह्मण समाज के बहुत से लोग उपस्थित थे, लोगो ने आर्थिक मदद भी की और पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प भी लिया।

Leave a Reply