Home अयोध्या १०१ बच्चों के खातों में भेजी गई ५६ हजार से अधिक धनराशि 

१०१ बच्चों के खातों में भेजी गई ५६ हजार से अधिक धनराशि 

300
0

अयोध्या, उत्तर प्रदेश। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के खाते में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मिड डे मील की कंवर्जन कास्ट के रूप में रुपये भेजने का कार्य शुरू हो गया है।यह निर्णय विद्यालयों में एमडीएम बंद होने के कारण लिया गया है, जिससे बच्चों को पौष्टिक आहार मिल सके। इसका आरंभ शिक्षा क्षेत्र मसौधा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादीपुर से हुआ। अध्यापकों ने धनराशि भेजने के बाद कागजात खंड शिक्षाधिकारी को सौंप दिये हैं।

प्राथमिक विद्यालय के प्रति बच्चे को ३७६ रुपये व सात किलो चार सौ ग्राम राशन, जूनियर के छात्र-छात्राओं को ५६१ रुपये व ११ किलो चार सौ ग्राम राशन दिया जायेगा। इसी के तहत सबसे पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादीपुर के प्रधानाध्यापक भगौती प्रसाद गुप्त, सहायक अध्यापक अनीता सिंह, दीपिका वर्मा, व माधुरी यादव के परिश्रम से १०१ बच्चों के खाते में ५६ हजार ६६१ रुपये भेज दिये गये हैं। एबीएसए उदयभान यादव ने बताया कि इसी तरह क्षेत्र के ११७ प्राथमिक व ५० जूनियर विद्यालयों के सभी बच्चों के खाते में ७६ दिन की कंवर्जन कास्ट के रूप में धनराशि भेजने का कार्य बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा।

Leave a Reply