अयोध्या, उत्तर प्रदेश। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादात के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पुख्ता कर ली है। मंडल के पांच कोविड एल-टू चिकित्सालय व एक एलथ्री हॉस्पिटल में कुल 1662 बेड को चिकित्सीय उपकरणों से लैस किया गया है। संक्रमित गंभीर रोगियों के लिए आइसीयू के 45 बेड हैं, जबकि 1382 बेड ऑक्सीजन सप्लाई युक्त हैं। बाराबंकी जिले के दो चिकित्सालयों में सबसे ज्यादा 11 सौ से अधिक बेड हैं, जबकि दूसरे नंबर पर अंबेडकरनगर में तीन सौ बेड हैं।
मंडल में एल-टू चिकित्सालयों में राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकरनगर, राधेश्याम सत्यप्रकाश ट्रामा सेंटर अमेठी, राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज अयोध्या, हिद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बाराबंकी व आस्था हॉस्पिटल सुल्तानपुर है।
बाराबंकी के मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को एल-थ्री अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है। इसमें 630 ऑक्सीजन सप्लाई युक्त बेड हैं, जबकि 20 बेड आईसीयू में हैं। इस मसले पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राजेंद्र कपूर का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए आवश्यकता के आधार पर मंडल के सभी जिलों में तैयारी पूरी है। जहां भी आवश्यकता होगी, वहां संसाधनों को और बढ़ाया जाएगा।